कनीना अनाज मंडी में 238692 क्विंटल सरसों की आवक के बाद बंद हुई खरीद

0

-स्टेट वेयर हाउस की डीएम ने मंडी में खुले आसमान के नीचे पडी सरसों की सफाई के लिए कहा लेकिन बिना झराई के ही कि जा रही पैकिंग
-एनसीसीएफ द्वारा खरीदी गई सरसों के 4 हजार बैग मिले थे क्वालिटी में फेल मिलने पर रेवाडी गोदाम से भेजे गए थे वापिस
-नकली सरसों के सैंपल भेजे जाने के 15 दिन बाद भी नहीं आई जांच रिपोर्ट
-डीसी द्वारा एफआईआर करवाने सम्बंधी आदेश हो रहे धराशाई

City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना की नई आनाज मंडी चेलावास में 238692 क्विंटल सरसों की खरीद होने के बाद हालांकि एक मई से खरीद कार्य बंद हो गया है लेकिन खरीदी गई सरसों का उठान कार्य धीमी गति से जारी है। खुले आसमान के नीचे बारिश में भीग चुकी तथा बिना झराई के सरसों की देर-सवेर पैकिंग करवाई जा रही है। खरीद एजेंसी स्टेट वेयर हाउस की प्रबंधक व डीएम मौके पर जाकर सरसों की सफाई कर पैकिंग व उठान कार्य में तेजी लाने को कह रही हैं। बता दें कि 45 दिन के अंतराल में खरीदी गई सरसों का कार्य समय-समय पर चर्चा में रहा है। एनसीसीएफ द्वारा खरीदी गई सरसों में से 4 हजार बैग सरसों क्वालिटी में फेल मिली थी जिसे रेवाडी के गोदाम से वापिस भेजा गया था। एनसीसीएफ के मुख्य खरीद अधिकारी रिषीपाल सिंह व क्वालिटी नियंत्रक अधिकारी रजनीश कौरव ने बताया कि उनकी ओर से बीती 9 अप्रैल तक 1-14 लाख क्विंटल सरसों की खरीद कनीना की नयी अनाज मंडी चेलावास से की थी।

नकली सरसों मिलने पर एफआईआर कराना दूर जांच रिपोर्ट तक नहीं आयी

स्टेट वेयर हाउस की ओर से खरीदी गई सरसों का उठान कर रेवाडी स्थित वेयर हाउस के गोदाम में भेजा गया था जहां जांच करने पर सरसों नकली मिलने की संभावना पर जांच कमेटी ने उसके नमूने लेकर लैब में भेजा था। इस दौरान करीब 960 बैग लदे वाहन को गोदाम में होल्ड करवाया गया था। डीसी डाॅ विवेक भारती की ओर से सरसों की खरीद शुरू होने से पूर्व नकली सरसों मिलने पर पुलिस केस, एफआईआर दर्ज करवाने के निर्देश दिए गए थे। उनके आदेश डीएम स्टेट वेयर ाउस के सामने बौने साबित हो रहे हैं। जबकि इन आदेशों के फलेक्सी बोर्ड भी मंडी गेट पर चस्पा हुए पडे हैं। दिलचस्प बात है कि पखवाडेभर का समय बीतने के बाद भी उसकी रिपोर्ट नहीं आ सकी है। इसके साथ ही डीएम की ओर से किस लैब में नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं ओर रिपोर्ट कब तक आने की संभावना है इस पर कोई जवाब नहीं दिया जा रहा है।
स्टेट वेयर हाउस की प्रबंधक सीमा सिंह ने बताया कि सरसों खरीद करने के बाद व्यापारियों द्वारा बिना झराई के सीधे ही बैग में भरी जा रही है। जबकि उनकी ओर से बार-बार सरसों को साफ करवाकर भरवाने के लिए कहा गया है।
वर्सन डीएम स्टेट वेयर हाउस
स्टेट वेयर हाउस की डीएम रेखा मलिक ने कहा कि कनीना मंडी में कुल 238692 क्विंटल सरसों की खरीद की गई है। डीएम ने कहा कि उनकी ओर से उनकी ओर से झार लगाकर साफ-सुथरी सरसों बैगों में डलवाने के लिए कहा जा रहा है। उन्होंने बताया कि रेवाडी गोदाम में उतारी जा रही नकली सरसों की जांच रिपोर्ट नहीं आ सकी है। जांच रिपोर्ट आने के बाद उच्च अधिकारियों को भेजी जाएगी ओर आगामी कार्रवाई की जाएगी।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *