सिवानी अनाज मंडी में किसानों की गेहूँ की खरीद सुचारु रूप से जारी

-अनाज मंडी में 15 मई तक होगी गेहूं की खरीद
-सिवानी अनाज मंडी में रबी सीजन की फसलों की खरीद सरकार की हिदायतों के अनुरूप पूरी पारदर्शिता और सुव्यवस्था के साथ की जा रही है। मंडी में अब तक 256947 क्विंटल सरसों की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य पर की जा चुकी है।
City24news/सोनिका सूरा
सिवानी मंडी । मार्केट कमेटी सिवानी के सचिव शिवकुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार किसानों की उपज का समय पर और उचित मूल्य पर क्रय सुनिश्चित किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि खरीदी गई सरसों में से अब तक 200820 क्विंटल का उठान (ट्रांसपोर्टेशन) किया जा चुका है, जिससे मंडी में व्यवस्था बनी हुई है और किसानों को कोई परेशानी नहीं हो रही है।
सचिव ने आगे बताया कि सिवानी अनाज मंडी में गेहूँ की खरीद 15 मई तक जारी रहेगी। अब तक मंडी में 23565 क्विंटल गेहूँ की आवक हो चुकी है, जिसमें से 23050 क्विंटल गेहूँ की खरीद की जा चुकी है। इनमें से 21587 क्विंटल गेहूँ का उठान भी पूर्ण हो चुका है।
मार्केट कमेटी द्वारा मंडी में सभी मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है, जिसमें छायादार स्थान, पेयजल, तौल कांटे, कंप्यूटराइज्ड पर्ची प्रणाली और निगरानी शामिल हैं। किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा से बचाने के लिए मंडी प्रशासन सतर्कता से कार्य कर रहा है।