कनीना आनाज मंडी में आज शुक्रवार को होगी 17 गावों के किसानों की खरीद

City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | अनाज मण्डी कनीना में सरसों की सरकारी खरीद को लेकर रोस्टर शेड्यूल जारी कर दिया गया है। मार्केट कमेटी के सचिव विजय सिंह ने बताया कि सुबह 8 बजे से सांय 5 बजे तक सरसों की खरीद की जा रही है। उन्होंने बताया कि 25 अप्रैल को अगिहार, बेवल, बाघोत, भडफ, भोजावास, चेलावास, छितरोली, ढाणा, धनौन्दा, दौंगड़ा अहीर, दौगंडा जाट, गाहडा, गोमला, गोमली, गुढा, ईसराणा गांव के किसानों की सरसों खरीद की जाएगी। इसी प्रकार 26 अप्रैल को झाडली, झिगांवन, ककराला, कलवाडी, कनीना, कपूरी, करीरा, केमला, खरकडाबास, खेडी, खैराना, कोका, कोटिया, मानपुरा, मोहनपुर, मोडी गांवों की सरसों खरीद की जाएगी। 28 अप्रैल को मुंडियाखेडा, नांगल, नौताना, पड़तल, पाथेडा, पोता, रामबास, रसुलपुर, स्याणा, सेहलंग, सिहोर, सुन्दरह, तलवाना, उच्चत, उन्हानी गांवों के किसानों की सरसों खरीद की जाएगी।