पंजाबी स्वाभिमान महापंचायत का हुआ आयोजन
City24news/निकिता माधौगढ़िया
रेवाड़ी। हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 में मात्र कुछ ही महीने बचे है। लेकिन विधानसभा चुनाव से पहले ही अब पंजाबी समाज भी चुनाव को लेकर सक्रिय हो गया है। विधानसभा चुनाव में रेवाड़ी शहर के पंजाबी समाज का चुनाव को एक तरफ़ा करने में महत्वपूर्ण योगदान रहता है लेकिन पंजाबी समाज की निरंतर हो रही अनदेखी के चलते अब पंजाबी समाज ने भी विधानसभा चुनाव मैं अपनी सक्रियता दिखा दी है। देर रात रेवाड़ी शहर के एक निजी रेस्टोरेंट में पंजाबी स्वाभिमान महापंचायत का आयोजन किया गया। इस महापंचायत में सैकड़ों की संख्या पंजाबी समाज के लोग भारी संख्या में पहुंचे।
समाज ने महापंचायत में शपथ लेकर निर्णय लिया है। जो पार्टी पंजाबी समाज को मान सम्मान देगी। पंजाबी समाज उसी को अपना समर्थन करेगा। इस महापंचायत से कांग्रेस और बीजेपी की टेंशन बढ़ गई है। विधानसभा चुनाव से पहले पंजाबी समाज ने एकजुटता दिखाकर आज पंजाबी स्वाभिमान महापंचायत का आयोजन किया।
पंजाबी समाज के प्रधान प्रेम नाथ गेरा ने कहा यह कोई राजनीति मंच नहीं हैं।
समाज के एक व्यक्ति विशेष ने समाज की ठेकेदारी लेकर राजनीतिक राजघराने में समाज को बेचने का काम किया है।
लेकिन अब समाज एकजुट हो गया है और उस व्यक्ति की चालाकियों को भी समझ चुका है। गेरा ने रेवाड़ी में पंजाबी समाज के 32000 वोट का दावा किया और कहा कि 32000 वोटों से किसी को यह लगता है कि पंजाबी समाज उन्हें जितवा नहीं सकता तो वह यह याद रखें 32000 वोट समाज हरा जरूर सकता हैं।
इस मीटिंग में पंजाबी समाज से नम्रता सचदेवा ने पंजाबी आयोग गठन करने की भी मांग रखी व रिफ्यूजी, पाकिस्तानी, शरणार्थी कहने पर एससी एसटी एक्ट की तरह ही मुक़दमा दर्ज करने की भी मांग रखी। समाज के युवाओं को नशे से दूर रहने की भी सलाह दी। पंजाबी समाज के समाजसेवी केशव चौधरी ने कहा कोई भी बड़ी राजनीतिक पार्टी हमें बड़ा पद दे दे। हम उसी पार्टी का समर्थन करेंगे। उन्होंने बताया कि आज की पंचायत मैं निर्णय लिया गया है कि 11 लोगो की कोर कमेटी का गठन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 11 सदस्य की कमेटी ही गठन करेगी कि किस पार्टी का समर्थन करना है। केशव चौधरी ने कहा कि रेवाड़ी विधानसभा के सभी पंजाबियों की जल्दी ही विशाल महापंचायत भी बुलाई जाएगी, समाजसेवी केशव चौधरी ने बताया कि पंजाबी समाज के पास रेवाड़ी जेल रोड स्थित पंजाबी भवन है लेकिन उन्हें दूसरी जगह पर मीटिंग करनी पड़ रही है क्योंकि समाज के एक व्यक्ति विशेष ने उसे अपनी धरोहर समझ रखा है जबकि पंजाबी भवन के सैकड़ो मेंबर हैं लेकिन समाज के भी किसी प्रोग्राम के लिए 51000 में बुकिंग की जाती है चौधरी ने कहा कि जल्दी ही पंजाबी भवन के चुनाव भी होने हैं और पंजाबी समाज के लोग समाज के व्यक्ति विशेष बने पंजाबी भवन की सत्ता से हटाने का काम करेंगे पंजाबी भवन पर सभी का अधिकार है उस पर एक व्यक्ति की हुकूमत नहीं चलेगी। अभिषेक झांम्ब ने कहा कि पंजाबी समाज एकजुट है। झांम्ब ने कहा कि जो राजनीति पार्टी पंजाबी समाज का मान सम्मान करेगी। आने वाले विधानसभा चुनाव में पंजाबी समाज एकजुट होकर उसी पार्टी का समर्थन करेंगा।
पंजाबी समाज से समाजसेवी किशन लाल मेहता, प्रेम नाथ गेरा, नम्रता सचदेवा, अभिषेक झांब, केशव चौधरी, अनिल अरनेजा, नरेंद्र सहगल, संजय चांदना, एडवोकेट हेमंत लूथरा, रामचंद्र अग्घी, सुनील गुलाटी सरदार बलबीर सिंह आदि सैकड़ो गणमान्य लोग उपस्थित रहें।