लोक निर्माण मंत्री डा. बनवारी लाल ने एक करोड़ 6 लाख रुपए की पलवल को दी सौगात

0

City24news/ज्योति खंडेलवाल
पलवल | हरियाणा के पीडब्ल्यूडी मंत्री डा. बनवारी लाल ने सोमवार को एक करोड़ 6 लाख रुपए की लागत से दो विकास कार्यों के उद्घाटन व शिलान्यास किए। लोक निर्माण विभाग मंत्री डा. बनवारी लाल ने 51 लाख रुपए की लागत से पलवल-जेवर-अलीगढ़ रेलवे ओवरब्रिज पर लोगों को रेलवे ट्रेक पार करवाने के लिए दोनो ओर बनाई गई सीढिय़ों का उद्घाटन और 55 लाख रुपए की लागत से आरओबी पलवल-अलावलपुर मोहना रोड पर दोनो ओर बनने वाली सीढिय़ों के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इस अवसर पर उनके साथ विधायक दीपक मंगला, विधायक जगदीश नायर, विधायक प्रवीण डागर, बीजेपी जिलाध्यक्ष चरण सिंह तेवतिया, उपायुक्त नेहा सिंह, पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन, अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग विकास कुमार, कार्यकारी अभियंता रितेश यादव सहित अन्य संबंधित अधिकारी व गणमान्य लोग मौजूद रहे।

 पब्लिक हैल्थ एवं पीडब्ल्यूडी मंत्री डा. बनवारी लाल ने पलवल को इन विकास कार्यों की सोमवार को सौगात दी। लोगों को रेलवे ट्रेक पार करने के लिए यह सीढिय़ां अत्यंत जरूरी हैं। यह सीढियां ओवरब्रिज के दोनो ओर पलवल-अलीगढ रेलवे पुल की तर्ज पर ही बनाई जाएंगी, ताकि यहां के स्थानीय जनमानस रेलवे ट्रेक को सरलता से पार कर सकेंगे। इन सीढियों के बनने से दुर्घटना से बचाव होगा। यह यहां के स्थानीय कॉलोनी निवासियों की पुरानी मांग थी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *