पृथला विधानसभा कार्यालय के उद्घाटन में जनता का मिलेगा आशीर्वाद
समाचार गेट/ब्यूरो
बल्लबगढ़। भारतीय जनता पार्टी हरियाणा के प्रदेश प्रवक्ता विजेंद्र नेहरा ने आज पृथला विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों गांव का दौरा कर आगामी 31 मार्च को सुबह 10 बजे आयोजित होने वाले पृथला विधानसभा क्षेत्र के गाँव साहूपुरा जाट चौक कार्यालय के उद्घाटन के लिए सरपंच, भाजपा कार्यकर्ताओं एंव गांव वासियों से सभी को ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचने का न्योता दिया।
इसी क्रम में बिजेंद्र नेहरा ने आज डाढौता, कटेसरा, जवां, लढौली, दयालपुर, अटाली, बहबलपुर, असावटी, प्याला इत्यादि गाँवों में जाकर कार्यालय उद्घाटन के लिए ग्रामीणों को आमंत्रित किया। नेहरा ने बताया कि उनके कार्यालय का उद्घाटन करने केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर, कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा, राज्य मंत्री सीमा त्रिखा, भाजपा के जिला अध्यक्ष राजकुमार बोहरा तथा भाजपा युवा नेता देवेंद्र चौंधरी आदि ने अपना कीमती समय दिया हैं। गाँव साहूपुरा जाट चौक सेक्टर 65 में उनका ऑफिस बनाया गया है और उसमें इन बड़े नेताओं के अलावा भाजपा के बड़े पदाधिकारी और पृथला क्षेत्र की देवतुल्य जनता भी आ रही हैं। गाँवो में सभी जगह यह चर्चा है कि कार्यालय उद्घाटन के बाद बिजेन्द्र नेहरा पृथला विधानसभा क्षेत्र से भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़ने के सबसे मज़बूत दावेदार बन जाएँगे। नेहरा की आरएसएस की पृष्ठभूमि है वो भाजपा संगठन में पुराने समय से काम कर रहे है आज नेहरा को भाजपा हरियाणा प्रदेश प्रवक्ता की बहुत बड़ी ज़िम्मेदारी मिली हुई है।
इस अवसर पर इस अवसर पर राकेश, सतीश कौशिक, विष्णु मलिक सरपंच, कुलदीप रावत, देवेंद्र गुल्लू सरपंच, धर्मेंद्र हुड्डा, नभे सिंह सरपंच, अनिल सरपंच , महेंद्र मास्टर, गोविंद तेवतिया, मास्टर बृजपाल नेहरा पूर्व सरपंच, बच्चू नेहरा, प्रह्लाद देशवाल, यश नेहरा इत्यादि प्रमुख तोर पर उपस्थित रहे और सभी ग्रामीण को कार्यालय उद्घाटन के लिए निमंत्रण दिए।