दिहाना, मेवली, नोशेरा, मालब, खेड़ा खलीलपुर, आंकेडा में आफताब को जन समर्थन 

0

कांग्रेस के सामने अन्य पार्टियां नूंह में पिछड़ी 
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | हरियाणा विधानसभा चुनावों में सबसे हॉट सीटों में से एक नूंह पर दिन प्रतिदिन कांग्रेस पार्टी को मिल रहे जनसमर्थन ने कांग्रेस प्रत्याशी आफताब अहमद को विपक्षी पार्टियों के उम्मीद्वार से काफी आगे निकाल दिया है। रविवार को कांग्रेस प्रत्याशी आफताब अहमद को विधानसभा के दिहाना, मेवली, नोशेरा, मालब, खेड़ा खलीलपुर, आंकेडा में जन समर्थन मिला जहां सैंकड़ों लोगों ने बीजेपी, इनेलो, जजपा आदि को छोड़कर कांग्रेस को समर्थन दे दिया।

दिहाना गांव के डॉ मुबिन, कमरुद्दीन, सलीम ख़ान, शकील, समसू, हारून, अनीश, हकमुद्दीन, अशरफ़, साबिर, अरशद, नज्जू, इम्तियाज़, राहुल, सरवर आफ़ताब, मोहम्मद आकिब, वक़ार, मोहम्मद अबरार, मोहम्मद कैफ़, शाहनवाज़, जावेद, मोहम्मद आबिद, नासिर, साकिर, परवेज़, मुक़ीम, रियाज़, तस्लीम, मोईन, मुजाहिद, मोहम्मद शाद, नदीम, शोहिल, सालिम, क़ासिम, ज़ाहिद, अरमान, यामीर, यासिर, अनस, अबूजल ने इनेलो, बीजेपी छोड़ कांग्रेस को समर्थन दिया। 

वहीं नोशेरा गांव में कैप्टन सपात खान, जलालुद्दीन नम्बरदार, वहीदा एक्स सरपंच, नूरा, हकमुद्दीन, रुकमुद्दीन, डॉ जाहिद हुसैन, इमरान पहलवान, रजाक, शौकीन, जान मोहम्मद जैलदार, हाफिज रफीक अहमद ने कांग्रेस का समर्थन कर दिया। उधर इसी गांव के लियाकत पुत्र फकरु सरपंच, शौकीन, फैजल, समीम, साकिर, असफाक, मुबारिक, हारून, राशिद, साहुन, सईदा, जुहरुद्दीन, कमरू, नासिर, हारिस, जाफर, रिजवान ने इनेलो, बीजेपी छोड़ कर कांग्रेस को समर्थन दे दिया। 

उधर मेवली गांव में कांग्रेस प्रत्याशी आफताब अहमद को तीन जगह जोरदार समर्थन मिला जहां लाड़ला पट्टी से समीम वकील, बादशाह, इलयास, ख़लील, इब्राहिम, इशाक, मुबारिक, दीन मोहम्मद, याकूब, इरफ़ान, समसू, राहुल, माकूल, इनामुल, अनवार, इस्माइल ठेकेदार आदि ने समर्थन दिया। उधर दादा पट्टी से दादा शहीद, अरशद, यूसुफ, हाफ़िज़ अय्यूब, हारून, मुबिन, जुबेर, ज़ाहिद, शाहिद, ख़ालिद, सलीम, साजिद, इरशाद, शाहिद ख़लील आदि ने इनेलो, बीजेपी आदि छोड़कर कांग्रेस को समर्थन दिया। तो तकिया पट्टी से हाजी अख़्तर, कालू, इद्रीश, अरशद, इक़बाल, खुर्शीद हाजी, अरशद, अकबर, आबिद, सद्दाम, इखलाश, वकील आदि ने भी कांग्रेस को समर्थन दे दिया।

वहीं मालब गांव में पीसीसी सदस्य महताब अहमद की मौजूदगी में सहीद खान, अब्दुल करीम, समसुद्दीन, जब्बार खान, जमील खान, अब्दुल रजाक, फ़ज़्ज़ू खां, सलीम खान, राशिद खान, हाकम आदि ने विभिन्न दलों को छोड़कर कांग्रेस को समर्थन दे दिया।

उधर खेड़ा खलीलपुर के तनवीर सरपंच, आसु सरपंच, हाजी अय्यूब, सतबीर मेम्बर, गुलाब, रुद्दार नंबरदार, बलबीर सरपंच, किशन सरपंच, जयपाल पंडित, जयराम साहब, राजकुमार ब्लॉक समिति मेम्बर, दयाराम, सूरज सरपंच, निर्भय सरपंच, शीशराम मेम्बर, टेकन मेम्बर, महेंद्र खटाना, दुर्जय हवलदार, दयाराम, जीतू सेठ, धर्मेंद्र, भगत सिंह, केसी नागर, हेतराम, धर्मबीर, सुरेंद्र, हीरासिंह, पप्पू डागर, सतबीर सहरावत आदि ने कांग्रेस प्रत्याशी आफताब अहमद को समर्थन दे दिया। 

उधर आकेड़ा गांव में छोटेलाल, श्यामलाल, पप्पू, लालचंद, तिलक, पवन, सोमिराम, गोपाल, टिंकू सहित दर्जनों ने कांग्रेस प्रत्याशी को समर्थन दे दिया है।

कांग्रेस प्रत्याशी आफताब अहमद ने कांग्रेस को समर्थन देने वालों का धन्यवाद करते हुए कहा कि बीजेपी सरकार को हटाना प्रदेश की सबसे बड़ी जिम्मेदारी है क्योंकि इस सरकार ने हर वर्ग को जुमले बाजी के आलावा कुछ नहीं दिया है। किसानों को काले कृषि कानूनों से तंग करने की साजिश रची गई जिसमें सैंकड़ों किसान शहीद हुए। सरपंचों, पंचों से उनकी ताकत छीनी गई और विरोध करने पर लाठी चार्ज किया गया। छात्रों के रोजगार के पर्चे लीक हुए बेरोजगारी रिकॉर्ड स्तर पर पहुंची। महंगाई, भ्रष्टाचार सब रिकॉर्ड तोड गए, आम जन सरकार की नीतियों से त्रस्त हो गया।

कांग्रेस प्रत्याशी आफताब अहमद ने कहा कि नूंह जिले को दस साल से विकास को दूर रखा गया, स्थानीय भाईचारे और कानून व्यवस्था को धक्का लगा। कांग्रेस की परियोजनाओं को लटकाया गया और इलाके को नई परियोजना देने के बजाय पुरानी योजनाओं को ही शुरू नहीं किया गया।

कांग्रेस प्रत्याशी आफताब अहमद ने कहा कि कांग्रेस सरकार बनने पर जिले का विकास तेज गति से कराया जाएगा, दस सालों के भेदभाव की भरपाई की जाएगी, सभी वर्गों को साथ लेकर खुशहाल जिले का निर्माण किया जाएगा।

वहीं पीसीसी सदस्य चौधरी महताब अहमद ने कहा जो लोग कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं उनके मान सम्मान में कोई कमी बाकी नहीं रखी जाएगी, जिले के विकास की गति को रफ्तार दी जाएगी जो बीते दस सालों से बंद पड़ा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *