8 फरवरी की तैयारी में चलाया जनसंम्पर्क अभियान – साधू राम रूपाणा
![](https://city24news.in/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250206-WA0040-1024x768.jpg)
City24news/सोनिका सूरा
सिवानी मंडी। सिवानी एसडीएम ऑफिस पर निर्माण मजदूरों की समस्याओं को लेकर 8 फरवरी को प्रदर्शन की तैयारी में खण्ड के विभिन्न गांवों में जनसंम्पर्क अभियान चलाया गया । आईसीटीयू से आजाद सिंह मिरान ने बताया कि भवन निर्माण मजदूरों की विभिन्न मांगों को लेकर एसडीएम ऑफिस सिवानी में बड़ी संख्या में निर्माण मजदूर शामिल होंगे । उन्होंने बताया कि निर्माण मजदूरों में बीजेपी सरकार के खिलाफ बहुत विरोध है, क्योंकि भवन निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड में मजदूरों का पंजीकरण है । उनको रि-वेरिफिकेशन के नाम पर बड़ी संख्या में ब्लॉक किया जा रहा है । जो कि गलत हैं ,जब पंजीकरण किया था उस समय बोर्ड के अधिकारीयों ने वेरिफाई किया था और अब कंस्ट्रक्शन वर्कर और पात नोट वेरिफाई दिखाया गया है । जब हमारी फैमिली आईडी है, सभी कुछ वेरिफाई हैं तो बोर्ड क्यों मजदूरों को परेशान किए जा रहा है । जब हरियाणा में बीजेपी सरकार आई उससे पहले निर्माण यूनियन मजदूरों का 90 दिन का कार्य प्रमाण पत्र वेरिफिकेशन करती है । बीजेपी सरकार ने बोर्ड से यूनियनों को यह कहकर बाहर कर दिया कि बोर्ड में भ्रष्टाचार हो रहा है, बल्कि हुआ ये है कि जब से यूनियन का अधिकार बोर्ड से समाप्त किया हैं उसके बाद बोर्ड में बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार हो रहा है इन सभी मांगों को लेकर गांव बड़वा,नलोई,किकराल, गुरेरा व अन्य गांवों में निर्माण मजदूरों की मीटिंग करके प्रदर्शन में शामिल होने के लिए बनाया गया है ।