जनता की समस्याओं का अविलंब समाधान हो – उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा
मंगलवार को समाधान शिविर में कुल 21 शिकायतें प्राप्त हुई
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | जनता को सरकारी योजनाओं व नीतियों का समय पर लाभ देना सुनिश्चित किया जाए तथा समाधान शिविर में आने वाले शिकायतों व समस्याओं का बिना देरी के समाधान किया जाए। सरकारी योजनाओं को बेहतर ढंग से लागू किया जाए, जिससे जिला के लोगों को इनका समयबद्ध लाभ मिल सके।
उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा मंगलवार को समाधान शिविर में लोगों की समस्याओं को सुनने के दौरान उपस्थित जिला प्रशासन के अधिकारियों को शिकायतों का समाधान करने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि समाधान शिविर के जरिये नागरिकों की समस्याओं का समय पर समाधान किया जा रहा है। इस शिविर में शिकायतों का त्वरित समाधान हो रहा है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार की ओर से समाधान प्रकोष्ठ का भी गठन किया गया है, जिसका उद्देश्य शिकायत निवारण प्रक्रिया को व्यवस्थित करना और लोगों की समस्याओं का त्वरित समाधान करना है। समाधान शिविरों में परिवार पहचान पत्र, समाज कल्याण विभाग की विभिन्न पेंशन, राशन कार्ड एवं सार्वजनिक वितरण प्रणाली, अपराध से संबंधित शिकायतों, बिजली, सिंचाई, जन स्वास्थ्य से संबंधित शिकायतों की सुनवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि मंगलवार को समाधान शिविर में कुल 21 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें नूंह में 16, तावडू में 4, फिरोजपुर झिरका में एक शिकायत शामिल हैं। उपायुक्त ने इन सभी शिकायतों का त्वरित समाधान कर रिपोर्ट पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर एसडीएम नूंह विशाल, एसडीएम फिरोजपुर झिरका डा. चिनार चहल, एसडीएम तावड़ू संजीव कुमार व एसडीएम उपस्थित रहे।