मेवात यूनिवर्सिटी के मुद्दे पर खंड इंडरी में जनआक्रोश, प्रशासन को सौंपा गया मांगों का ज्ञापन
City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | मेवात यूनिवर्सिटी से जुड़े गंभीर मुद्दों को लेकर खंड इंडरी में ग्रामीणों एवं सामाजिक प्रतिनिधियों ने एकजुट होकर प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में यूनिवर्सिटी से संबंधित लंबित समस्याओं के शीघ्र समाधान, शैक्षणिक हितों की सुरक्षा तथा क्षेत्र के विद्यार्थियों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए ठोस कार्यवाही की मांग की गई।
ज्ञापन देने पहुंचे प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि मेवात यूनिवर्सिटी मेवात क्षेत्र की उच्च शिक्षा का प्रमुख केंद्र है, लेकिन लंबे समय से चली आ रही समस्याओं के कारण विद्यार्थियों एवं अभिभावकों में रोष व्याप्त है। उन्होंने प्रशासन से आग्रह किया कि इस मामले में उच्च स्तर पर हस्तक्षेप कर समयबद्ध समाधान सुनिश्चित किया जाए, ताकि छात्रों का शैक्षणिक नुकसान न हो।
प्रतिनिधियों ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र उचित निर्णय नहीं लिया गया तो आंदोलन को और व्यापक किया जाएगा। प्रशासन की ओर से ज्ञापन को गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभाग को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश देने का आश्वासन दिया गया।
इस अवसर पर दीपा सरपंच, सुंदर लाल शास्त्री (समाज सेवी), पवन बघेल, जितेंद्र प्रजापत, देशराज सिंह सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी एवं सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
