जनस्वास्थ्य अभिंयांत्रिकी विभाग की पेयजल गुणवत्ता में सुधार की कवायद , ग्रामीण क्षेत्र में पेयजल गुणवत्ता की जांच करेगी मोबाइल जल प्रशिक्षण लैब

-जिले के सभी सात खंडों के गांवों मे जाएगी मोबाइल जल प्रशिक्षण लैब
-जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के कार्यकारी अभियंता अमित संडिला ने मोबाइल जल प्रशिक्षण लैब की वैन की हरी झंडी दिखा किया गांवों मे पेयजल की गुणवत्ता की जांच हेतु रवाना
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | साल में एक बार पानी की गुणवत्ता की जांच हेतु विभाग द्वारा विशेष रूप से अभियान चलाया जाता है। हर साल की तरह इस बार भी जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग ने जिला नूंह में मोबाइल जल परीक्षण लैब के माध्यम से ग्राम पंचायतों में पीने के पानी की गुणवत्ता की जांच का सराहनीय कार्य शुरू कर दिया है जिसका आगाज जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के कार्यकारी अभियंता अमित संडिला ने खंड इंडरी के गांवों से मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करके किया है।
विभाग के जिला सलाहकार नरेंद्र भारद्वाज ने बताया कि यह मोबाइल वैन जिला नूह के सभी सात खंडों के विभिन्न गांवों में जाकर पानी के स्रोतों से पेयजल के सेम्पल एकत्रित करेगी और उनकी जीवाणु व केमिकल जांच भी करेगी। विभाग का उददेश्य है कि इस मोबाइल वैन के माध्यम से पेयजल की गुणवत्ता की सही जांच हो और लोगों को साफ व सुथरा पानी पीने के लिए उपलब्ध करवाया जा सके। इसी तरह पानी की जांच करते हुए यह मोबाइल वैन सालभर हरियाणा प्रदेश के सभी जिलों के ग्रामीण क्षेत्र में जाकर पानी की गुणवत्ता की जांच करेगी। जिला लैब केमिस्ट ताहिर हुस्सैन ने बताया कि यह मोबाइल वाटर टेस्टिंग लैब मुख्य रूप से पानी में पीएच, एल्कलेनिटी, टीडीएस, हार्डनेस, रेज्यूअल क्लोरीन, नाइट्रेट फ्लोराइड, टर्बिडिटी व माइक्रोबायोलॉजिकल मानकों को जांच करेगी।
मोबाइल वाटर टेस्टिंग लैब को रवाना करते समय बीआरसी मोहम्म्द जैकम, संदीप शर्मा, हरिओम, खुर्शीद अलावलपुर, अकबर, हामिद घासेडा, गिरिराज, देशराज व मोबाइल लैब की टीम उपस्थित थी।
फोटो कैप्शन: मोबाइल वाटर टेस्टिंग लैब को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते कार्यकारी अभियंता अमित संडिला।