जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग ने नूंह कस्बे में चलाया जल संरक्षण अभियान

0

नूंह के वार्ड नंबर 1 में तावडू पलडी लिंक रोड पर कांटे गए 21अवैद्य पेयजल कनेक्शन
City24news/अनिल मोहनीया
नूंह | शहर में दिन-प्रतिदिन हो रही पेयजल की किल्लत के मद्देनजर आज जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की टीम ने जल संरक्षण अभियान चलाया इस दौरान लोगों को जल संरक्षण हेतु प्रेरित करने के साथ-साथ मुख्य पाईप लाईन से लोगों द्वारा अवैद्य रूप से लगाए गए 21 अवैध पेयजल कनेक्शनों को काटा गया। अभियान के दौरान यह पाया गया कि लोगों ने नूंह के वार्ड नंबर 1 के मुख्य पाईप लाईन से अवैद्य रूप सें आधा इंच से लेकर एक इंच तक कनेक्शन किये हुए थे। मौके पर ही सभी अवैध पेयजल कनेक्शन उपभोक्ताओं को नामित करके उच्च अधिकारियों के पास अग्रिम कारवाई हेतु भी भेजा गया हैं। 

जल संरक्षण अभियान के दौरान मौके पर मौजूद जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के कनिष्ठ अभियंता परवेज खान ने बताया की मुख्य पाईप लाईन से अवैद्य कनेक्शन करना कानूनी अपराध हैं। इस तरह से कनेक्शन करने वालों के खिलाफ भविष्य में भी कड़ी कारवाई करने के लिये वे प्रतिबद्ध हैं। यदि भविष्य में कोई भी अवैद्य रूप सें कनेक्शन करता हैं तो विभाग की ओर से जुर्माने के अलावा अन्य कड़ा प्रावधान किया जाएगा। इस जल संरक्षण अभियान में जल एवं स्वच्छता सहायक संगठन की टीम के अलावा पुलिस प्रशासन का भी विशेष सहयोग रहा हैं। जल संरक्षण अभियान के तहत जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के कार्यकारी अभियंता प्रदीप कुमार, उपमंडल अभियंता आबिद हुसैन, कनिष्ठ अभियंता परवेज खान, जिला सलाहाकार नरेंद्र भारद्वाज, खंड संयोजक संदीप शर्मा, मोहम्मद जैकम व हरिओम तथा विभाग के कर्मचारी फिटर अकबर, वहीद, मजीद, आबिद, बिल्ला तथा नौमान मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

___________________________________

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *