जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग ने नूह शहर में चलाया जल संरक्षण अभियान

–नूह के वार्ड 2 में लेंटर वाले रोड पर काटे 25 अवैद्य पेयजल कनेक्शन
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | नूह शहर में दिन-प्रतिदिन हो रही पेयजल की किल्लत के मद्देनजर जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की टीम ने जल संरक्षण अभियान चलाया। इस दौरान शहरवासियों को जल संरक्षण हेतु प्रेरित करने कें साथ-साथ मुख्य पाइप लाइन से आमजन द्वारा अवैद्य रूप सें लगाए गए 25 अवैध पेयजल कनेक्शनों को काटा गया। अभियान के दौरान यह पाया गया कि लोगों ने नूह के वार्ड नंबर 2 कुम्हार मोहल्ला कें मुख्य पाइप लाइन से अवैद्य रूप से आधा इंच से लेकर एक इंच तक के कनेक्शन किये हुए थे। मौके पर ही सभी अवैध पेयजल कनेक्शन उपभोक्ताओं को नामित करके उच्च अधिकारियों के पास अग्रिम कारवाई हेतु भी भेजा गया हैं।
जल संरक्षण अभियान के दौरान जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के उपमंडल अभियंता आबिद हुसैन व कनिष्ठ अभियंता परवेज खान ने बताया की मुख्य पाiप लाइन से अवैध कनेक्शन करना कानूनी अपराध है। इस तरह से कनेक्शन करने वालों के खिलाफ भविष्य में भी कड़ी कारवाई करने के लिए विभाग प्रतिबद्ध है। यदि भविष्य में कोई भी अवैध रूप से कनेक्शन करता है तो विभाग की ओर से जुर्माने के अलावा अन्य कड़ा प्रावधान किया जाएगा।
जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के कार्यकारी अभियंता अमित कुमार संडीला ने कहा कि भविष्य में भी अवैध पेयजल कनेक्शन धारकों के खिलाफ कारवाई की जाती रहेगी। जिला सलाहकार नरेन्द्र भारद्वाज ने बताया की जल संरक्षण हेतु अवैध पेयजल कनेक्शनों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी, तभी जल संरक्षण अभियान की मुहिम को साकार रूप दिया जा सकेगा। इस जल संरक्षण अभियान में जल एवं स्वच्छता सहायक संगठन की टीम के अलावा पुलिस प्रशासन का भी विशेष सहयोग रहा।
मौके पर खंड संयोजक संदीप शर्मा, मोहम्मद जैकम, हरिओम, वहीद फ़िटर अकबर, वहीद, मजीद, आबिद, बिल्ला तथा नौमान तथा इन्फोर्समेंटब्यूरो से करण सिंह व सूरजमल उपस्थित रहे।