जन परिवेदना समिति की बैठक 12 को पंचायत भवन में,17 मामलों की होगी सुनवाई
City24news@अशोक कौशिक
नारनौल | विद्युत मंत्री रणजीत सिंह 12 फरवरी को पंचायत भवन में सुबह 11 बजे जिला लोक संपर्क एवं जन परिवेदना समिति की मासिक बैठक लेंगे। इसमें पहले से निर्धारित 17 मामले सुनवाई के लिए रखे जाएंगे जिनका संबंधित विभाग के अधिकारियों द्वारा समाधान करवाया जाएगा।
यह जानकारी देते हुए उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि इस बैठक में जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी नारनौल का एक, जिला वन अधिकारी महेंद्रगढ़ के दो, कार्यकारी अभियंता जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग महेंद्रगढ़ का एक, कार्यकारी अभियंता एचएएसएमबी रेवाड़ी का एक, पुलिस अधीक्षक नारनौल के दो, तहसीलदार अटेली का एक, जिला शिक्षा अधिकारी नारनौल का एक, कार्यकारी अभियंता दक्षिणी हरियाणा बिजली वितरण निगम नारनौल का एक, कार्यकारी अभियंता दक्षिणी हरियाणा बिजली वितरण निगम महेंद्रगढ़ के दो, जिला रजिस्ट्रार फर्मर्स एवं समितियां नारनौल का एक, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कनीना का एक, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी महेंद्रगढ़ का एक, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी सतनाली का एक तथा उपनिदेशक कृषि एवं किसान कल्याण विभाग नारनौल का एक मामला सुनवाई के लिए रखा जाएगा।