जनता की सुविधा, पारदर्शी व्यवस्था ही सुशासन की पहचान – मंत्री राजेश नागर

0

– सुशासन दिवस पर जिला नूंह में कार्यक्रम आयोजित, बेहतरीन कार्य करने वाले विभागों को किया सम्मानित
City24News/अनिल मोहनिया 

नूंह | हरियाणा के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले राज्य मंत्री राजेश नागर ने कहा कि सुशासन का मूल आधार जनता को समयबद्ध, पारदर्शी व पूर्ण उत्तरदायित्व के साथ सभी सेवाएं उपलब्ध कराना है। सरकार की प्राथमिकता नागरिकों की समस्याओं का तेजी से समाधान करना और सेवाओं को सरल, सुगम और डिजिटल माध्यम से आम जन तक पहुंचाना है। 

मंत्री राजेश नागर पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर जिला परिषद भवन नूंह में आयोजित सुशासन दिवस कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि उपस्थितजन को संबोधित कर रहे थे। इससे पहले उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। इससे पहले उपायुक्त अखिल पिलानी ने मंत्री राजेश नागर व अन्य विशिष्टï अतिथियों का स्वागत किया। 

मंत्री राजेश नागर ने कार्यक्रम में कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर मनाया जाने वाला सुशासन दिवस देश में एक प्रशासनिक संस्कृति को मजबूत करता है। यह केवल औपचारिक दिवस नहीं, बल्कि शासन प्रणाली में लगातार सुधार और जनता-केन्द्रित नीतियों को लागू करने का संकल्प है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ने डिजिटल इंडिया के माध्यम से प्रशासनिक पारदर्शिता की नई दिशा प्राप्त की है। परिवार पहचान पत्र पोर्टल के जरिए जनता अब फैमिली आईडी कार्ड, राशन कार्ड, वरिष्ठ नागरिक प्रमाण पत्र, दिव्यांग पेंशन, चिरायु आयुष्मान भारत और विवाह शगुन योजना जैसी जरूरी सेवाएं घर बैठे प्राप्त की जा रही हैं। डिजिटल व्यवस्था ने लोगों के समय की बचत की है और भ्रष्टाचार पर भी रोक लगाई है। हरियाणा में वर्ष 2014 से प्रशासनिक सुधारों की निरंतरता को रेखांकित करते हुए मंत्री नागर ने कहा कि ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी, मेरिट आधारित भर्ती प्रणाली व शिकायत निवारण के लिए स्थापित सीएम विंडो ने शासन को पारदर्शी, जवाबदेही व नागरिकों के प्रति उत्तरदायी बनाया है। सीएम विंडो के माध्यम से अब तक 12 लाख से अधिक शिकायतों का समाधान किया जा चुका है, जिससे जनता को बड़ी राहत मिली है।

उन्होंने कहा कि सार्वजनिक तंत्र में पुरानी व्यवस्था को बदलकर पब्लिक फ्रेंडली व्यवस्था की स्थापना की गई है, जहां समाधान ही प्राथमिकता है। उन्होंने गरीब, किसान व समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के कल्याण बताया कि उज्ज्वला, प्रधानमंत्री आवास, पीएम किसान सम्मान निधि और आयुष्मान भारत जैसी योजनाओं ने कमजोर वर्गों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाए हैं। सुशासन तभी सार्थक है, जब योजनाएं सिर्फ कागज पर न रहें, बल्कि जरूरतमंद तक पहुंचे। उन्होंने कहा कि सरकार जनता व शासन के बीच दूरी कम करने के लिए प्रतिबद्ध है। नागरिक पहले, ही सुशासन का आधार है, और इसी सोच के साथ लगातार सुधार किए जा रहे हैं। कार्यक्रम के अंत में राजेश नागर ने सभी नागरिकों, अधिकारियों, कर्मचारियों और जनप्रतिनिधियों को सुशासन दिवस की शुभकामनाएं दीं और कहा कि प्रशासन और जनता दोनों की सहभागिता से ही सुशासन मजबूत होगा तथा विकास की गति तेज बनेगी।

*सुशासन दिवस पर जीएम रोडवेज कुलदीप जांगड़ा को मिला पुरस्कार*

सुशासन दिवस कार्यक्रम में हरियाणा परिवहन निगम नूंह को बेहतरीन सेवाओं, पारदर्शिता व जनसुविधाओं में सुधार के लिए जिला स्तरीय उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्तानित किया। यह पुरस्कार महाप्रबंधक रोडवेज कुलदीप जांगड़ा ने प्राप्त किया। इसके साथ ही रोडवेज निगम के ड्ïयूटी निरीक्षक भरत लाल, यातायात शाखा के साबिर हुसैन व अजीत सिंह, कंडक्टर फूल मोहम्मद, क्लर्क मनोज कुमार को भी सम्मानित किया गया। उन्होंने बताया कि रोडवेज निगम की जनसेवाओं में विस्तार करते हुए यात्रियों की सुविधा बढ़ाने, राजस्व बढ़ोतरी व सुचारू प्रबंधन जैसे प्रयासों को प्राथमिकता दी गई है। निगम लगातार यात्री सुविधाओं को बढ़ाने की दिशा में कार्य कर रहा है। बसों की समयबद्धता में सुधार, अतिरिक्त रूटों की शुरुआत, सुबह-रात्रि के समय में बसों का संचालन व डिजिटल पेमेंट व्यवस्था में व्यापक स्तर पर सुधार कर यात्रियों को सीधा लाभ दिया गया है।

*साइबर अपराधों की रोकथाम में सराहनीय कार्यों के लिए एएसआई सुरेश कुमार को किया सम्मानित*

 सुशासन दिवस कार्यक्रम में पुलिस विभाग को साइबर अपराधों की रोकथाम, वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी, मोबाइल ट्रैकिंग व कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाने में उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि मंत्री राजेश नागर से यह पुरस्कार एएसआई सुरेश कुमार ने प्राप्त किया। पुलिस विभाग नूंह की साइबर इंटरचेंज सेल ने बीते वर्ष में साइबर फ्रॉड में उपयोग हो रहे 16 हजार 872 सिम व मोबाइल नंबरों की पहचान कर इन्हें ब्लॉक करवाया, जिससे ऑनलाइन धोखाधड़ी व फर्जी कॉल नेटवर्क को बड़ा नुकसान पहुंचा। इसी अवधि में 4 हजार 672 मोबाइल फोन नंबर ब्लॉक किए गए, जिनका इस्तेमाल ठगी, चोरी व अन्य आपराधिक गतिविधियों में किया जा रहा था। साइबर अपराधों के खिलाफ पुलिस ने अभियान के दौरान 638 आरोपियों की गिरफ्तारी की और जिला पुलिस ने अपराध नियंत्रण की दिशा में आगे बढ़ते हुए 38 मोस्ट वांटेड व वांछित अपराधियों को भी पकड़ा, जिनमें कई अपराधी लंबे समय से फरार चल रहे थे। नूंह पुलिस ने तकनीक व ट्रैकिंग सिस्टम की मदद से 305 चोरी व गुम मोबाइल फोन बरामद कर नागरिकों को लौटाए, जिनकी कीमत लगभग 45 लाख रुपये आंकी गई है। जनता की परेशानियों को कम करने और अपराध पर नियंत्रण बनाए रखने के लिए 40 अवैध गतिविधियों के मामलों में तत्काल कार्रवाई की गई। इसके अतिरिक्त अभियान के दौरान 363 अदालत द्वारा घोषित फरार आरोपीयों को गिरफ्तार किया गया, जबकि 63 गुमशुदा महिलाओं, बच्चों व अन्य लोगों को ट्रेस कर परिजनों तक सुरक्षित पहुंचाया। 

 इस अवसर पर पूर्व खेल मंत्री कंवर संजय सिंह, जिला परिषद के चेयरमैन जान मोहम्मद, उपायुक्त अखिल पिलानी, अतिरिक्त उपायुक्त दलबीर सिंह फौगाट, भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह, नगर परिषद नूंह के अध्यक्ष संजय मनोचा, नगर पालिका फिरोजपुर झिरका के अध्यक्ष मनीष जैन, जाहिद बाई, व नगराधीश हिमांशु चौहान, जीएम रोडवेज कुलदीप जांगड़ा तथा अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *