विद्यार्थियों की अध्ययन सम्ंबधी समस्याओं के निदान के लिए पीटीएम का विशेष महत्व
एसडी स्कूल ककराला में आयोजित बैठक में 1003 अभिभावकों ने लिया हिस्सा
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना । एसडी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ककराला में रविवार को अध्यापक-अभिभावक बैठक का आयोजन गया। जिसमें 1003 अभिभावकों ने विद्यार्थियों के साथ हिस्सा लिया। अभिभावकों ने विद्यार्थियों के भविष्य को लेकर विद्यालय प्रबंधन व विषय अध्यापकों के साथ अध्ययन संबंधी समस्याओं के समाधान, शैक्षिक उपलब्धियों के साथ-साथ अन्य गतिविधियों पर विचार-विमर्श किया। अभिभावकों ने अपने विद्यार्थियों की दिनचर्या उनके व्यवहार समय-सारिणी, रुचि आदि से संबंधित पहलुओं से प्रबंधन व संबंधित अध्यापकों से परिचित करवाया और उनकी रिपोर्ट लेने में रुचि दिखाई।
विद्यालय के चेयरमैन जगदेव यादव ने पीटीएम के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ये बैठक जागरुक अभिभावकों के लिए अध्यापकों से समय-समय विचार विमर्श करने व बच्चों के लिए सही मार्ग का चुनाव व सहयोग का आधार है। जिस प्रकार तीन .भुजाए एक साथ मिलकर त्रिभुज का आकार बनाती है ठीक उसी प्रकार अभिभावक के सहयोग से बच्चे बड़े से बड़े लक्ष्य को आसानी से प्राप्त कर सकते है।
उन्होंने बताया कि यह बैठक शैक्षिक जानकारी सहित व्यवहार, सामथ्र्यता से संबंधित बातों के आदान-प्रदान के लिए आयोजित की जाती है। अध्यापक एवं अभिभावकों का विचार-विमर्श छात्र के जीवन को नई दिशा प्रदान करता है। बच्चे के शैक्षणिक विकास में विद्यालय के साथ-साथ अभिभावक की भी अहम् भूमिका होती है। इस अवसर पर शिक्षक, अभिभावक एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।