सीवरेज व जल भराव पानी की समस्या समाधान से पहले ही शुरू हो गया विरोध

City24news/सोनिका सूरा
सिवानी मंडी। शहर में सीवरेज व बरसाती पानी के जल भराव की समस्या का समाधान किए जाने के प्रोजेक्ट को शुरू किए जाने से पहले ही उसका विरोध शुरू हो गया । यह विरोध शनिवार को देखने को मिला । जहां वार्ड 12 के अनेक लोग एकत्रित हुए और नगर पालिका प्रशासन, जन स्वास्थ्य विभाग व सरकार के खिलाफ नारेबाजी की । जानकारी के अनुसार शहर में सीवरेज के पानी व जल भराव की समस्या के निदान को लेकर जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा समस्या के समाधान को लेकर तोशाम रोड पर समुदायिक केंद्र के पास एक मैन पंपिंग स्टेशन बनाने का प्रोजेक्ट जन स्वास्थ्य विभाग की ओर से बनाया जाना है ताकि शहर में जो औवर फॉलो सीवरेज है उसके पानी को एमपीएस में ले जाकर आगे एसटीपी में डाला जा सके ,लेकिन जहां पर एमपीएस बनाया जाना है उस जगह के आसपास व उस वार्ड के लोगों ने इसका विरोध शुरू कर दिया है और साफ शब्दों में कह दिया है कि यहां पर एमपीएस नहीं बनने दिया जाएगा क्योंकि एमपीएस बनाए जाने से काफी बदबू होगी और लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा । इसको लेकर वार्ड 12 के पार्षद प्रतिनिधि अनिल कुमार के नेतृत्व में वार्ड के अनेक लोगों ने नारेबाजी की प्रदर्शन किया जिसके बाद जन स्वास्थ्य विभाग के कनिष्ठ अभियंता मौके पर पहुंचे और लोगों को समझने का प्रयास किया लेकिन लोगों ने एक नहीं सुनी।
इस बारे में जब चेयरपर्सन प्रतिनिधि राजेश केडिया से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि जन स्वास्थ्य विभाग की ओर से जल भराव व सीवरेज समस्याके निदान को लेकर एक प्रोजेक्ट तैयार किया जा रहा है जिस पर उनकाे काम करना है ताकि शहर के लोगों को स्वच्छ वातावरण मिल सके और जो सीवरेज व्यवस्था की रोज-रोज की समस्या है उसका समाधान हो सके । नगर पालिका का इसमें कोई रोल नही है। ये सारा काम जन स्वास्थ्य विभाग का है। वो कैसे इस समस्या का समाधान करते है।
पार्षद भीम शर्मा ने कहा ,जगह तो पालिका की है-
जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा जहां एमपीएस बनाया जा रहा है वो जगह सामुदायिक केन्द्र के अन्दर है और यहीं पर एमपीएस बनाए जाने की बात है इसलिए जगह तो नगर पालिका ने ही दी है। इस बात का विरोध पार्षद प्रतिनिधि संजय कौशिक , विवके सोनी व पार्षद आनन्द जांगडा ने भी किया है।
क्या बोले कनिष्ठ अभियंता
इस बारे में जन स्वास्थ्य विभाग के कनिष्ठ अभियंता दीपक कुमार ने बताया कि जल भराव व सीवरेज व्यवस्था को दुरुस्त करने को लेकर एक एमपीएस तोशाम रोड पर बनाए जाने की परियोजना है, जिसका एस्टीमेट बनाया जा रहा है, ताकि शहर में जल भराव ना हो और सीवरेज औवरफ्लो ना हो । शहर की गलियों में गंदा पानी न बिखरे । इस समस्या के समाधान को लेकर यह प्रोजेक्ट बनाया जा रहा है लेकिन वार्ड के लोगों ने शनिवार को इसका विरोध किया है उनकी ओर से उनका पूरा समझाया गया है लेकिन अभी तक इसका कोई समाधान नहीं हो पाया है बाकी यह शहर के लोगों के लिए फायदेमंद है क्योंकि लोहारू में भी इस प्रकार का एमपीएस बनाया गया है।।