शिक्षा व खेल क्षेत्र में युवाओं को आगे बढ़ाना प्राथमिकता- उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा
विभिन्न विभागों से संबंधित विकास परियोजनाओं में लाई जाएगी तेजी, उपायुक्त ने प्रेस वार्ता में दी जानकारी
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह । उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने कहा कि जिला नूंह में विभिन्न क्षेत्रों में विकास के साथ-साथ प्रशासन का प्रयास है कि इस जिला में शिक्षा व खेल क्षेत्र में भी अधिक से अधिक कार्य किए जाएं, ताकि यहां के युवाओं को इन क्षेत्रों में आगे बढ़ने के पर्याप्त अवसर प्राप्त हो सकें। जिला में विभिन्न विभागों से संबंधित विकास परियोजनाओं को जल्द पूरा करवाने के लिए संंबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दे दिए गए हैं।
उपायुक्त अपने कार्यालय में जिला से संबंधित पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने सभी को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जिला के विकास के लिए प्रशासन के सभी विभाग प्रयासरत हैं। सभी विभागों से संबंधित परियोजनाओं व जनहित के कार्यों की प्रगति की समीक्षा की जा रही है। विकास से संबंधित जो भी कार्य अब तक किसी कारणवश शुरू नहीं हो पाए, उन कार्यों की वास्तविक स्थिति की समीक्षा कर उन्हें जल्द शुरू करवाने के प्रयास किए जाएंगे। जिन कार्यों के संबंध में चंडीगढ़ मुख्यालय पर मामला पेडिंग है, इसके लिए मुख्यालय स्तर पर भी संपर्क किया जाएगा।
युवाओं को खेल क्षेत्र में आगे बढ़ाना प्राथमिकता
उपायुक्त ने कहा कि जिला विकास योजना के तहत समीक्षा बैठक में गांवों में खेल नर्सरी, खेल मैदान विकसित करने पर जोर दिया गया है और संबंधित विभागों से इस संबंध में प्रपोजल तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। इसी प्रकार आगामी दिनों में जिला में खेल महाकुंभ का आयोजन भी करवाया जाएगा। अगर युवा पीढ़ी की ऊर्जा का खेल, व्यायाम जैसी सकारात्मक गतिविधियों में उपयोग होगा, तो वे नशे जैसी बुराई से बचे रहेंगे। आज के युवा को नशे की आदत से बचाना भी हमारा सामाजिक दायित्व बनता है। इसके लिए उचित माध्यम है कि उन्हें खेलों के साथ जोड़ा जाए। अगर जिला नूंह के युवाओं को खेल क्षेत्र में अच्छे अवसर मिलेंगे, तो निसंदेह यहां के युवा राष्टï्रीय व अंतर्राष्टï्रीय क्षेत्र में इस क्षेत्र व प्रदेश का नाम रोशन करेंगे।
एमडीए से संबंधित विकास कार्यों में लाई जाएगी तेजी
उपायुक्त ने कहा कि मेवात विकास अभिकरण की ओर से भी कई परियोजनाओं का कार्य चल रहा है। गत दिनों एमडीए के कार्यों की समीक्षा की गई थी। इन कार्यों को भी जल्द पूरा करवाया जाएगा। उनका प्रयास है कि एमडीए के माध्यम से युवाओं को शिक्षा क्षेत्र में आगे बढ़ाने में जरूरी मदद दी जाए, ताकि इस क्षेत्र के बच्चे देश के अच्छे संस्थानों व अच्छे कोर्स में दाखिला ले सकें। इसके अलावा अन्य कार्यों की प्रगति में भी तेजी लाई जाएगी।