दुख की घड़ी में किसानों के साथ खड़े होने का किया वादा

0

City24news@ज्योति खंडेलवाल

पलवल | देश के अन्नदाता की रबी की फसल खरे सोने के रूप में खेत में पककर खड़ी हुई थी कि अचानक प्रकृति का कहर उन पर टूटा और पलवल के बैंसलात क्षेत्र में भारी ओलावृष्टि हुई जिससे भारी नुकसान हुआ है यह ओलावृष्टि फसल पर कम किसानों के अरमानों पर ज्यादा भारी पड़ी है

गत दिवस ओलावृष्टि से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए पलवल के विधायक दीपक मंगला लोगों के बीच पहुंचे इस दौरान उन्होंने पलवल क्षेत्र के विभिन्न गांवो नांगल ब्राह्मण रुंधी लाड़ियाका लुलवाड़ी हिदायतपुर कमरावली बाता का दौरा कर गेहूं की बर्बाद हुई फसल का जायजा लिया इस अवसर पर किसानों से इस दुख की घड़ी में उनके साथ खड़े रहने का वायदा करते हुए कहा की जल्द ही बर्बाद हुई फसलों की गिरदावरी करवाई जाएगी और इस विषय में प्रदेश के कृषि मंत्री और मुख्यमंत्री से भी बात कर जल्द से जल्द लोगों को राहत दिलवाने का कार्य किया जाएगा इस अवसर पर उन्होंने कहा की किसान इस समय अपनी मेहनत की कमाई को घर लाना चाहता है किंतु प्रकृति के आगे सब बेबस है फिर भी आज किसान का बेटा हरियाणा का मुख्यमंत्री है और मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में किसानों को जल्द से जल्द राहत दिलवाई जाएगी इस अवसर पर उनके साथ जिला परिषद के पूर्व वाइस चेयरमैन संतराम बैसला यशपाल सरपंच मेघश्याम शर्मा और उपरोक्त गांवो के किसान मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *