भाजपा नेता चौधरी ज़ाकिर हुसैन के नेतृत्व में मेवात क्षेत्र के प्रमुख लोगों ने किया जलाभिषेक यात्रा का भव्य स्वागत।

City24news/अनिल मोहनिया
–मेवात क्षेत्र का सदियों से चला आ रहा आपसी भाईचारा पूरी दुनिया में है मिसाल: ज़ाकिर हुसैन
नूंह | भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक चौधरी ज़ाकिर हुसैन के नेतृत्व में उनके नूँह निवास (जोगीपुर रोड़) पर कार्यकर्ताओं व क्षेत्र के प्रमुख लोगों ने जलाभिषेक यात्रा का भव्य व शानदार स्वागत किया। चौधरी ज़ाकिर हुसैन ने जलाभिषेक यात्रा में पधारे हरियाणा सरकार में राज्य मंत्री गौरव गौतम, गुरूग्राम से विधायक मुकेश शर्मा, सोहना से विधायक तेजपाल तंवर, संत-महात्माओं व श्रद्धालुओं का फूलमालाओं व पुष्प वर्षा कर शानदार स्वागत किया।
स्वागत के साथ-साथ चौधरी ज़ाकिर हुसैन ने अपने निवास पर जलपान की भी कार्यक्रम रखा हुआ था। आने वाले सभी श्रद्धालुओं को जलपान कराकर नल्हेश्वर मंदिर के लिए रवाना किया गया।
चौधरी ज़ाकिर हुसैन पूर्व विधायक ने कहा कि हमारे देश की गंगा जमुना तहजीब पूरी दुनिया में मिसाल है। जलाभिषेक यात्रा का मेवात क्षेत्र की 36 बिरादरी के प्रमुख लोगों ने गाँव गाँव में जलाभिषेक यात्रा का भव्य व शानदार स्वागत किया। पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष मेवात क्षेत्र के लोगों में जलाभिषेक यात्रा के स्वागत को लेकर खासा जोश व उत्साह देखने को मिला। मेवात क्षेत्र का आपसी भाईचारा व अमन-चैन सदियों पुराना है, जिसकी मिसाल पूरी दुनिया में दी जाती है। यहाँ लोग एक दूसरे के त्योहारों को मिलजुलकर मनाते आए हैं। यहाँ हिंदू-मुस्लिम, सिख-ईसाई का गहरा व अटूट रिश्ता है। कुछ असामाजिक व शरारती तत्वों द्वारा समय समय पर मेवात क्षेत्र के आपसी भाईचारे व अमन-चैन को खराब करने की नाकाम कोशिशें की हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, पूर्व मुख्यमंत्री व देश के ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल व यशस्वी मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हो रहे तेजी से मेवात क्षेत्र के विकास को कुछ लोग पचा नहीं पा रहे हैं। लेकिन आज मेवात क्षेत्र की 36 बिरादरी ने आगे आकर उन शरारती तत्वों के गलत मंसूबों को नाकाम कर दिया है।