प्रोजेक्ट निमाया महिला सशक्तिकरण की दिशा में युगान्तरकारी कदम: डॉ. रवि हान्डा
City24news/ब्यूरो
फरीदाबाद | सेक्टर 86 स्थित इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी (आई एम टी) परिसर में एस्कार्ट्स कुबोटा लिमिटेड द्वारा कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व पहल के तहत प्रोजेक्ट निमाया के माध्यम से प्रशिक्षित छात्राओं का भव्य दीक्षान्त समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्वलित कर किया गया।
इस अवसर पर नव्या नवेली नंदा, सम्यक चक्रवर्ती, गीता गोयल, प्रिति चौधरी तथा एस्कार्ट्स कुबोटा लिमिटेड के प्रतिनिधि कुमार अमन तथा अशोक देसाई का संस्थान के निदेशक डॉ. रवि हान्डा तथा संस्थान की उप प्राचार्या डॉ. पारुल खन्ना ने शाल तथा गुलदस्ते से स्वागत किए। संस्थान के निदेशक डॉ. रवि हान्डा ने अपने संबोधन में कहा कि एस्कार्ट्स कुबोटा लिमिटेड द्वारा कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व पहल के तहत प्रोजेक्ट निमाया के माध्यम से प्रदान किए जाने वाले प्रशिक्षण महिला सशक्तिकरण की दिशा में युगान्तरकारी कदम साबित होगें तथा हमारे देश भारत के विश्व गुरु बनने का मार्ग प्रशस्त होगा।
दीक्षान्त समारोह में कुशल प्रशिक्षण प्राप्त लगभग 400 छात्राओं को विभिन्न श्रेणियों के प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।