होडल शहीद लेफ्टिनेंट की प्रतिमा स्थापित को लेकर कार्यक्रम का आयोजन
City24news@ऋषि भारद्वाज
होडल | होडल के गांव दिघोट में शहीद फ्लाइट लेफ्टिनेंट आशीष तंवर की पांचवी मूर्ति स्थापना के अवसर पर शहीद स्मारक समिति की ओर से आयोजित किए गए कार्यक्रम में ग्रामवासी व सामाजिक संगठनों ने मिलकर दी भावभीनी श्रद्धांजलि ।
दिखाई दे रहा है यह नजारा गांव दिघोट शहीद स्मारक में किए गए शहीद स्मारक समिति की ओर से कार्यक्रम आयोजित के दौरान शाहिद अशीष तंवर की पांचवी मूर्ति स्थापना दिवस के अवसर पर ग्रामवासी व स्थानीय विधायक जगदीश नायर एवं सामाजिक संगठन व पूर्व सैनिक संगठन के सभी पूर्व सैनिकों की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित की गई इस अवसर पर पूर्व सैनिकों की ओर से ध्वजारोहण कर शाहिद आशीष तंवर की मूर्ति पर माल्यार्पण कर सामूहिक रूप से भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई वही कार्यक्रम के दौरान ग्रामीण रागिनी के माध्यम से भजन गाकर श्रद्धांजलि दी गई इस अवसर पर आशीष तंवर के पिता ने अपने बेटे को याद करते हुए आंखों में आंसू लेकर श्रद्धांजलि अर्पित की होडल विधायक जगदीश नायर ने संबोधन करते हुए बताया ऐसे शहीदों को कभी भुलाया नहीं जा सकता जिन्होंने अपनी जान पर खेल कर देश पर शहीद होकर हम सब की हमेशा जान बचाने में अपना परम कर्तव्य निभाया है । वहीं पूर्व सैनिक कल्याण समिति के जिला अध्यक्ष विजेंद्र पोसवाल ने बताया देश के लिए मर मिटने वाले शहीद अपनी जान पर खेल कर हमेशा से देश की रक्षा करते आए हैं ऐसे शहीदों को कभी भी बुलाया नहीं जा सकता ऐसे शहीदों की शहादत हमेशा हम सबके दिलों में रहती है।