वीएस कॉन्वेंट स्कूल में अर्थ डे पर कार्यक्रम का आयोजन

0

City24news@ भावना कौशिश

फरीदाबाद | वीएस कान्वेंट स्कूल में अर्थ डे पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने धरती बचाओ जीवन बचाओ का संदेश दिया। कार्यक्रम के दौरान बच्चों को पृथ्वी दिवस मनाने के विषय में जानकारी दी

और बेहतर क्रियान्वयन के लिए आदित्य, लक्ष्य जैन, हिमांशी, रिया, स्नेहा एंव खनक को सम्मानित किया गया। । इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन सोहन सिंह सैनी ने कहा कि आज जिस तरह से प्रकृति का दोहन हो रहा है उससे वैश्विक स्तर पर हमारे भविष्य के लिए चिंतित होना स्वाभाविक है। स्कूल की प्रिंसिपल कमलेश सैनी ने बताया कि दुनिया भर में पर्यावरण संरक्षण के लिए समर्थन प्रदर्शित करने के लिए पृथ्वी दिवस का आयोजन किया जाता है। पर्यावरण संरक्षण के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि पृथ्वी दिवस का महत्व इसलिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि ग्लोबल वार्मिंग के बारे में पर्यावरणविदों के माध्यम से पर्यावरण पर पड़ने वाले प्रभाव का पता चलता है। कार्यक्रम में विद्यालय की सभी शिक्षिकाओं एवं शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *