राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर कार्यक्रम आयोजित

city24news@अशोक कुमार कौशिक
नारनौल। भारत एक महान देश है जिसकी प्रजातांत्रिक व्यवस्था को पूरे विश्व में एक अनुपम उदाहरण के तौर पर देखते हैं। यहां के नागरिक अपनी सरकार स्वयं चुनते हैं और वह सरकार उन्हीं के लिए कार्य करती है। किसी भी लोकतंत्र की मजबूती के लिए यह आवश्यक है कि उसका हर नागरिक एक निर्धारित आयु पूरी करने के बाद अपना मतदाता सूची में नाम पंजीकृत करवाएं और चुनाव आने पर वह चुनावी प्रक्रिया में भाग लें। यह बात उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मोनिका गुप्ता ने आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर राजकीय महिला कालेज में आयोजित 14वें जिला स्तरीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर कही।
डीसी ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग की ओर से अब वर्ष में चार क्वालीफाइंग तिथि निर्धारित की गई है। 1 जनवरी, 1 अप्रैल, 1 जुलाई व 1 अक्टूबर जो नागरिक 18 वर्ष की आयु पूरी कर लेता है वह अपना मतदाता सूची में नाम पंजीकृत करवा सकता है।