समाधान शिविर में नागरिकों की समस्याओं का हुआ समाधान

0

जिला व उपमंडल स्तर पर आयोजित हो रहे समाधान शिविर
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह । जिला प्रशासन की ओर से मंगलवर को लघु सचिवालय स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में समाधान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए नागरिकों की समस्याओं को सुना गया और उनके समाधान के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। शिविर में नागरिकों ने बिजली, पानी, सड़क शिक्षा, स्वास्थ्य और पेंशन से जुड़ी शिकायतें प्रशासन के समक्ष रखीं।

समाधान शिविर में विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने सक्रियता दिखाते हुए कई समस्याओं का मौके पर ही निपटारा किया। जिन मामलों में समय की आवश्यकता थी, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर तय समय सीमा में निपटाने के निर्देश दिए गए। उन्होंने बताया कि आयोजित समाधान शिविर में कुल 6 शिकायत प्राप्त हुई। 

   उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने शिविर के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि समाधान शिविर नागरिकों और प्रशासन के बीच संवाद का सशक्त माध्यम है। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन न केवल समस्याओं के समाधान में मददगार साबित होते हैं, बल्कि प्रशासन और नागरिकों के बीच विश्वास को भी मजबूत करते हैं। जिला प्रशासन की प्राथमिकता है कि हर नागरिक की समस्या को गंभीरता से लिया जाए और उन्हें शीघ्र समाधान प्रदान किया जाए।

शिविर में पहुंचे नागरिकों ने प्रदेश सरकार के इस पहल की सराहना की और अपनी समस्याओं पर तुरंत ध्यान देने के लिए धन्यवाद दिया। कई नागरिकों ने कहा कि समाधान शिविर जैसे आयोजन से उन्हें अपनी शिकायतें सीधे प्रशासन के समक्ष रखने का अवसर मिलता है। शिविर में विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों ने हिस्सा लिया और नागरिकों की शिकायतों को ध्यानपूर्वक सुना। उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपनी जिम्मेदारी का ईमानदारी से निर्वहन करें और समस्याओं का शीघ्र समाधान सुनिश्चित करें।

आमजन की भागीदारी पर जोर

उपायुक्त ने नागरिकों से अपनी शिकायतों के समाधान के लिए समाधान शिविरों का फायदा उठाने का आह्वान किया। प्रत्येक कार्य दिवस जिला व उपमंडल स्तर पर समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर के जरिये प्रशासन को अपनी समस्याओं से अवगत कराएं ताकि समस्या का त्वरित समाधान करते हुए नागरिकों को राहत दी जाए। जिला प्रशासन नागरिकों की जनहित को लेकर प्रतिबद्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *