समाधान शिविर में नागरिकों की समस्याओं का हुआ त्वरित निपटारा
प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर सुनी शिकायतें, समाधान के दिए निर्देश।
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | नागरिकों की समस्याओं का त्वरित समाधान करने और प्रशासन को अधिक जनहितैषी बनाने के उद्देश्य से जिले में समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। बुधवार को लघु सचिवालय स्थित कॉन्फ्रेंस रूम में समाधान शिविर का आयोजन हुआ जिसमें विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे और उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनीं तथा उनका शीघ्र समाधान सुनिश्चित किया गया। उन्होंने बताया कि आज आयोजित समाधान शिविर में कुल 6 शिकायतें प्राप्त हुई।
अतिरिक्त उपायुक्त प्रदीप सिंह मलिक ने कहा कि समाधान शिविर में नागरिक शिकायतें दर्ज करवाते हैं जिनका समाधान संबंधित विभागों के अधिकारियों द्वारा त्वरित माध्यम से किया जाता है। उन्होंने बताया कि शिविर में अधिकतर समस्याओं का निवारण मौके पर ही किया जाता है, जबकि कुछ मामलों में आवश्यक प्रक्रिया पूरी करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया जाता है।
समाधान शिविर का महत्व
एडीसी ने कहा कि समाधान शिविर प्रशासन और आम जनता के बीच संवाद को मजबूत करने का एक महत्वपूर्ण जरिया है। यह शिविर न केवल लोगों की शिकायतों के समाधान के लिए कारगर साबित होता है, बल्कि प्रशासन को भी जनता की वास्तविक जरूरतों और समस्याओं को समझने का अवसर देता है। इस प्रकार की पहल से पारदर्शी और जवाबदेह शासन व्यवस्था को बढ़ावा मिलता है।