समाधान शिविर में नागरिकों की समस्याओं का हो रहा त्वरित समाधान : उपायुक्त

0

नागरिकों की समस्याओं के समाधान को लेकर जिला प्रशासन गंभीर

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह| उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने कहा है कि जिला प्रशासन द्वारा आमजन की शिकायतों के त्वरित व प्रभावी समाधान के लिए समाधान शिविर का सफलतापूर्वक आयोजन किया जा रहा है। सोमवार को आयोजित हुए समाधान शिविर में काफी संख्या में नागरिक अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे जिनकी सुनवाई उपायुक्त द्वारा की गई। इस दौरान जिला के तमाम अधिकारी शिविर में मौजूद रहे और समस्याओं के मौके पर जिन समस्याओं का समाधान हो सकता था उनका त्वरित समाधान किया गया। शिकायतों का मौके पर ही निदान पर पर नागरिक खुश नजर आए और कहा कि सरकार की ये बेहतर प्रयास है जिसके द्वारा शिकायतों का बिना विलंब समाधान संभव है। समाधान शिविर में अपनी शिकायत को लेकर पहुंचे श्यामबीर निवासी उजीना ने बताया कि मेरे परिवार पहचान पत्र में मेरी जाति जरनल कैटगरी में दिखाई हुई थी, जबकि जाति से ओबीसी हूं। इसे लेकर मैं काफी दिनों से परेशान था आज मेरी समस्या का समाधान हो गया है। उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने कहा कि नागरिकों की समस्याओं के समाधान को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह गंभीर है और अधिकारियों द्वारा प्राथमिकता के आधार में लोगों की इन शिकायतों का निवारण किया जा रहा है। समाधान शिविर के दौरान नागरिक परिवार पहचान पत्र, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड की समस्याओं के अलावा पुलिस विभाग से जुड़ी समस्याएं भी लेकर पहुंचे। इस दौरान परिवार पहचान पत्र से संबंधित शिकायतों को सुनते हुए उपायुक्त ने लोगों को जागरूक किया कि शहर व ग्रामीण स्तर पर विशेष कैंपों के माध्यम से लोगों की परिवार पहचान पत्र की डाटा वेरिफिकेशन व अपडेशन को लेकर आ रही समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। इन विशेष कैंपों में फैमिली आईडी में बच्चे का नाम जुड़वाना, व्यवसाय, डुप्लिकेट मोबाईल नंबर, बैंक खाता से संबंधित कार्य, जन्म तिथि संबंधित कार्य, वैवाहिक स्थिति, परिवार पहचान पत्र से सदस्य का नाम हटवाना, सदस्य का नाम जुड़वाना, जाति, दिव्यांग डाटा दर्ज करवाना, पिता, माता, पत्नी या पति का नाम ठीक करवाने से संबंधित कार्य किए जा रहे हैं। इसलिए सभी नागरिक अपने गांवों या वार्ड में लगे इन कैंपों में पहुंचकर अपनी समस्याओं को समाधान अवश्य करवाएं।

   इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजारणिया, एडीसी प्रदीप मलिक, एसडीएम विशाल कुमार, वीसी के माध्यम से जुड़े सभी एसडीएम। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *