11 फरवरी को आयोजित होगा पृथला परिवार कार्यकत्र्ता सम्मलेन

0

कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर विधायक ने बुलाई बैठक, सौंपीं जिम्मेवारियां

city24news@ब्यूरो
फरीदाबाद। आगामी 11 फरवरी को चंदावली में होने वाले कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर पृथला विधानसभा क्षेत्र के विधायक नयनपाल रावत के चंदावली स्थित कार्यालय पर एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में क्षेत्र के सभी 104 गांवों के मौजिज लोगों ने उपस्थित होकर इस कार्यकर्ता सम्मेलन को सफल बनाने का आश्वासन दिया। बैठक में विधायक नयनपाल रावत ने सभी कार्यकर्ताओं की सम्मेलन को लेकर जिम्मेवारियां सौंपीं। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विधायक नयनपाल रावत ने कहा कि 11 फरवरी को आयोजित होने वाले कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारियां युद्धस्तर पर चल रही है और इस सम्मेलन में क्षेत्र की जनता भारी संख्या में उपस्थित होकर उनके द्वारा क्षेत्र में कराए गए विकास कार्याे पर अपने विश्वास की मोहर लगाएगी। उन्होंने कहा कि वह दावे नहीं बल्कि काम करने में विश्वास करते है और पिछले चार सालों से एक लायक बेटे की तरह इस क्षेत्र की पहरेदारी कर रहे है और उन्होंने हरियाणा विधानसभा में सदैव क्षेत्र की समस्याओं को पुरजोर तरीके से उठाया है। श्री रावत ने कहा कि पिछले चार सालों के दौरान क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास कार्य करवाए गए है, सडक़ों के नवीनीकरण हो, पीने के पानी की रेनीवेल योजना हो, आदर्श गांव योजना के तहत विकास कार्य हो या फिर गांवों में चौपालों और गली-खड़ंजों तथा बिजली की समस्या हो, हर समस्या को दूर करवाने के लिए उन्होंने भरसक प्रयास किए है। श्री रावत ने कहा कि पिछली सरकारों में जो सडक़ें कभी बनी ही नहीं थी, उस सडक़ों को बनवाने का रास्ता साफ किया गया और पूरे क्षेत्र में सडक़ों का जाल बिछाने का काम किया गया है। उन्होंने कहा कि पृथला क्षेत्र उनका परिवार है और अगर जनता मौका देगी तो आने वाले समय में इस क्षेत्र की विकास के मामले में पूरी तरह से कायाकल्प कर दी जाएगी। बैठक में मौजूद गणमान्य लोगों ने एक स्वर में हाथ उठाकर विधायक नयनपाल रावत को विश्वास दिलाया कि इस कार्यकर्ता सम्मेलन में पृथला क्षेत्र के कोने-कोने से हजारों की संख्या में लोग उपस्थित होकर विधायक श्री रावत के हाथों को मजबतू करेंगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *