भाजपा सरकार में पृथला क्षेत्र का हो रहा समुचित विकास : दीपक डागर
भाजपा नेता ने केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर को जिताने पर जताया ग्रामीणों का आभार
फरीदाबाद। केंद्र में तीसरी बार एनडीए सरकार बनने और फरीदाबाद में जीत की हैट्रिक लगाने वाले कृष्णपाल गुर्जर की जीत से भाजपा नेताओं में एक नए जोश संचार हुआ है और उन्होंने अब मिशन हरियाणा की तैयारियां शुरू कर दी है। इसी कड़ी में पृथला विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेता दीपक डागर ने आज क्षेत्र के गांव अलावलपुर व पन्हेड़ा खुर्द में दौरा करके लोकसभा चुनावों में भाजपा के पक्ष में मतदान करने पर ग्रामीणों का आभार जताया। इस दौरान ग्रामीणों ने दीपक डागर का सम्मान रुपी पगड़ी बांधकर एवं फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया। ग्रामीणों को संबोधित करते हुए दीपक डागर ने कहा कि देश में लगातार तीसरी बार एनडीए की सरकार बनाकर जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के स्वप्र पर अपने विश्वास की मोहर लगा दी है, लोगों ने यह साबित कर दिया कि वह भारत को विश्व में मजबूत और उन्नत देश के रुप में देखना चाहते है। उन्होंने कहा कि पिछले दस सालों के दौरान प्रधानमंत्री मोदी के आर्शीवाद से केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने समूचे जिले के साथ-साथ पृथला विधानसभा क्षेत्र में भरसक विकास कार्य करवाए, जिसकी बदौलत यहां के मतदाताओं ने बढ़चढक़र उनके पक्ष में मतदान कर उन्हें पौने दो लाख मतों से जिताने में अपनी भागेदारी निभाई। उन्होंने कहा कि मोदी कैबिनेट में शामिल होने के बाद अब पूर्व की तरह केंद्रीय राज्यमंत्री पृथला क्षेत्र में रिकार्ड स्तर पर विकास कार्य करवाकर इस क्षेत्र में फरीदाबाद की सबसे विकसित विधानसभा बनाने का काम करेंगे। इस दौरान ग्रामीणों ने दीपक डागर के समक्ष अपनी समस्याएं रखते हुए बताया कि गांवों में लाईटें नहीं होने के कारण रातभर अंधेरा रहता है, जिससे असामाजिक तत्व सक्रिय रहते है, इसलिए यहां लाईटें लगवाई जाए वहीं मानसून आने वाला है और नाले-नालियों की सफाई नहीं हुई है जिससे जलभराव की समस्या से लोगों को जूझना पड़ सकता है इसलिए उनकी सफाई करवाई जाए, इस पर दीपक डागर ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि जेसीबी की माध्यम से नाले-नालियों की सफाई करवा दी जाएगी वहीं गांवों में हाई मास्क लाइटें भी लगाई जाएगी ताकि अंधेरा न रहे वहीं उन्होंने कहा कि गांव की जो गलियां कच्ची है ,उन्हें भी पक्का करवाया जाएगा, अभी हाल ही में उन्होंने फतेहपुर बिल्लौच व मोहना में गलियां पक्की करवाई है। उन्होंने कहा कि वह पिछले 10-12 सालों से एक लायक बेटे की तरह क्षेत्र की सेवा में समर्पित है और भाजपा के सिपाही के रुप में कार्य कर रहे है, अगर जनता ने उन्हें आर्शीवाद देकर विधानसभा भेजा तो वह इस क्षेत्र के विकास की आवाज को पुरजोर तरीके से हरियाणा विधानसभा पटल पर उठाने का काम करेंगे।