पृथला के रक्तवीरों ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन

धीरूभाई ने किया 80वां रक्तदान, समाजसेवियों ने की तारीफ
City24news/ब्यूरो
फरीदाबाद। यूथ डेवलपमेंट सोसाइटी पृथला की ओर से 23 मार्च शहीदी दिवस के अवसर पर 19वां रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर का आयोजन सरकारी मॉडर्न संस्कृति स्कूल पृथला में आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में हरियाणा भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता बिजेंद्र नेहरा को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। शिविर में करीब 200 से भी ज्यादा लोगों ने रक्तदान किया।
इस अवसर पर रक्तवीरों का हौसला बढाते हुए फरीदाबाद रेडक्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष बिजेंद्र सौरोत ने कहा कि सभी को समय समय पर अच्छे शरीर के लिए रक्तदान करना चाहिए।
यह रक्तदान शिविर 23 मार्च शहीदी दिवस पर शहीद ए आज़म वीर भगत सिंह राजगुरु वह सुखदेव जी के बलिदान दिवस पर अमर वीर शहीदों की याद में किया गया। इस रक्तदान शिविर में सहयोगी ब्लड बैंक संत भगत सिंह जी महाराज चैरिटेबल हॉस्पिटल व डिवाइन चैरिटेबल ब्लड बैंक फरीदाबाद जैसी संस्थाओं ने सहयोग किया। इस रक्तदान शिविर का आयोजन रक्तबीर धीरूभाई भगत सिंह की ओर से किया गया।