प्रधानाचार्य श्यामलाल बघेल 36 वर्ष की सेवा के बाद सेवानिवृत्ति हुए

0

City24news@अनिल मोहनियां

नूंह | इंद्री खंड के गांव आटा बारोटा के राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पिछले 2 साल से सेवा दे रहे प्रधानाचार्य श्यामलाल बघेल आज सेवानिवृत्ति हो गए। श्यामलाल बघेल 36 वर्षों से शिक्षण क्षेत्र में अपनी सेवाएं दे रहे थे। मूलरूप से मेवात के खेड़ला गांव के निवासी और अभी सोहना मैं अपने परिवार के साथ रह रहे हैं। आज स्कूल के प्रांगण में स्कूल के स्टाफ एवं बच्चों द्वारा उनका अभिनंदन समारोह रखा गया। कार्यक्रम में बच्चों द्वारा अपने गुरु के सम्मान में सुंदर-सुंदर प्रस्तुति पेश की गई। बहुत सारे बच्चे और अध्यापक इस पल पर भावुक हो गए। स्वयं श्याम लाल अपने अभिभाषण के दौरान बहुत भावुक हो गए और उनकी आंखों से आंसू आने लगे। ग्राम वासियों एवं स्कूल अध्यापक गण एवं बच्चों के परिजनों ने बताया कि जब से श्याम लाल ने यहां का कार्यभार संभाला है तभी से स्कूल में शिक्षा का स्तर बहुत सुधर गया है। उनके साथी अध्यापक ने बताया कि श्याम लाल बहुत ही मेहनती और ईमानदार व्यक्तित्व के धनी है। वह अपने सभी कार्यों को पूर्ण ईमानदारी के साथ करते हैं। जिसका परिणाम उनके बच्चों में देखने को मिल रहा है। उनकी बेटी चारु और पुत्र जतिन दोनों ने डॉक्टर की पढ़ाई पूरी कर कर अपने माता-पिता के सपनों को पूरा किया है। उनकी पत्नी मीना कुमारी भी एक अध्यापक है जो पिछले वर्ष सेवानिवृत्ति हो गई थी। ग्राम वासियों द्वारा फूल मालाओं एवं पगड़ी बांधकर श्याम लाल का स्वागत किया और उनकी सेवाओं के लिए उन्हें धन्यवाद किया। उनके शिष्य राजकुमार प्रजापति ब्लॉक समिति मेंबर ने बताया कि उनके गुरु श्यामलाल ने हमेशा उन्हें बेटे की तरह प्यार दिया है ऐसे गुरु का मिलन वास्तव में भगवान का मिलना है। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से लाल सिंह नंबरदार, बाल सिंह नंबरदार, वीर सिंह नंबरदार, सरपंच महावीर बरोटा, करतार सरपंच आटा आनंद कुमार ब्लॉक समिति मेंबर आटा एवं स्कूल अध्यापक राजेंद्र, जोगिंदर, जितेंद्र, सत्य प्रकाश एवं समस्त स्कूल स्टाफ उपस्थित रहा। उनके सेवानिवृत्ति होने पर भारतीय जनता पार्टी के ओबीसी जिला अध्यक्ष डॉ सुरेश बघेल एवं गौरव चुग मंडलअध्यक्ष, देवेंद्र गर्ग बरतन यूनियन प्रधान सोहना, नरेंद्र गर्ग, चौधरी समय सिंह सौरत, लक्ष्मण बघेल, उदय सिंह बघेल, रतन सिंह बघेल, ओम प्रकाश यादव रमेश खटोला आदि गणमान्य लोगों ने बधाई दी। श्याम लाल ने सभी का आभार प्रकट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *