खेडी स्कूल के प्राचार्य डीके लाटा 28 वर्ष की सेवा के बाद हुए सेवानिवृत
बीईओ व शिक्षकों ने ससम्मान दी विदाई
कनीना| सेवा निवृति सर्विस प्रक्रिया का हिस्सा है जो अधिकारी सर्विस को ज्वाईन करता है,उसे एक निश्चित समयावधि के बाद सेवानिवृत होना पडता है। ये विचार कनीना के खंड शिक्षा अधिकारी डॉ.विश्वेशवर कौशिक ने शुक्रवार को पीएमश्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खेडी तलवाना के प्राचार्य दीपक कुमार लाटा की सेवानिवृति समारोह में व्यक्त किए। इस दौरान विदाई पार्टी का भी आयोजन किया गया। जिसमें प्राचार्य हरीश,सतीश कुमार, सतबीर सिंह, वेदप्रकाश, ब्रहृमप्रकाश, जयभगवान, डीपीई मंजीत, सरपंच पंकज हिंदू व ग्रामीणों ने हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि दीपक कुमार लाटा ने बसई,कनीना, बास पदमका,सिविल लाईन गुरूग्राम, जाटौली व खेडी तलवाना के विद्यालयों में 28 वर्ष तक अध्यापन के क्षेत्र में पूरी निष्ठा व ईमानदारी से सेवाएं दी हैं। उनकी सेवाओं को सदैव याद रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि दीपक कुमार लाटा के दिशा-निर्देशन में उनके विद्यालय की क्रिकेट की टीम ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में स्कूल का प्रतिनिधित्व किया वहीं शिक्षा सत्र 2023-24 में 19 आयुवर्ग की लडकियों की फुटबॉल की टीम ने स्टेट चौंपियनशिप प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। सेवानिवृति समारोह में शिक्षक स्टाफ ने उन्हें फूलमालाएं व पगडी पहना कर तथा स्मृति प्रदान कर भावभीनी विदाई दी। दूसरी ओर राजकीय मिडिल स्कूल पडतल के मुख्याध्यापक राजकुमार भी शुक्रवार को सेवानिवृत हो गए। उनकी विदाई पार्टी में शिक्षकों ने उन्हें सम्ृति चिन्ह प्रदान कर उन्हें विदाई दी। इस मौके पर सूबेदार मोतीकुमार लाटा, पारस लाटा, देवेंद्र शर्मा, पवन कुमार, वर्षा शर्मा, देवेंद्र पाण्डेय, सुनील कुमार नम्बरदार, विजय शर्मा, दलीप सिंह सहित विद्यालय के शिक्षक व अभिभावक उपस्थित थे।