प्रतियोगिता में चमके प्रिंस लहाबास — मिला 31 हजार का सम्मान, गांव में हुआ भव्य स्वागत

0

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | नूंह में आयोजित दो दिवसीय जिला स्तरीय युवा महोत्सव में नगीना कॉलेज के प्रतिभाशाली छात्र प्रिंस लहाबास ने अपनी शानदार रागिनी प्रस्तुति से सबका दिल जीत लिया। उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रिंस को 31,000 के नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया।बेटे की इस उपलब्धि पर परिवार में भी खुशी का माहौल है। 

पुरस्कार प्राप्त करने के बाद जब प्रिंस अपने गांव लहाबास पहुंचे, तो गांव के लोगों ने उनका ढोल-नगाड़ों और फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया। गांव में खुशियों का माहौल छा गया और हर किसी के चेहरे पर गर्व झलकता दिखा। गांव लहाबास पहुंचे जिला प्रमुख जान मोहम्मद ने प्रिंस की प्रतिभा और मेहनत की खुलकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए लगातार प्रयासरत है। बिना खर्ची-पर्ची के योग्य युवाओं को नौकरी दी जा रही है। जान मोहम्मद ने युवाओं से अपील की कि वे गलत रास्तों से दूर रहें और शिक्षा व सकारात्मक कार्यों पर ध्यान दें। उन्होंने कहा कि आजकल युवा साइबर अपराध और नशे की लत में फँस रहे हैं, जिससे उनका भविष्य अंधकारमय हो रहा है। इस मौके पर प्रिंसिपल गिर्राज प्रसाद ने भी गांव पहुंचकर प्रिंस का हौसला बढ़ाया। उन्होंने कहा कि

युवा पीढ़ी को नशे और गलत संगत से दूर रहकर शिक्षा व मेहनत पर ध्यान देना चाहिए। शिक्षा ही जीवन की असली पूंजी है, जिससे युवा अपने और देश के भविष्य को रोशन कर सकते हैं।

परवीन तंवर ने भी प्रिंस को बधाई दी और कहा कि गांव के युवाओं के लिए प्रिंस प्रेरणा हैं। उन्होंने कहा कि अगर युवा दिशा और लक्ष्य तय कर मेहनत करें, तो कोई भी मुकाम दूर नहीं। प्रिंस लहाबास की उपलब्धि से न सिर्फ उनका परिवार बल्कि पूरा लहाबास गांव गौरवान्वित महसूस कर रहा है। गांव के लोगों ने कहा कि प्रिंस ने पूरे इलाके का नाम रोशन किया है और वे आने वाले समय में प्रदेश स्तर पर भी अपनी कला का परचम लहराएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *