नागरिक अस्पताल मांडीखेड़ा में प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधी केंद्र का हुआ शुभारंभ: सीएमओ डा. सर्वजीत सिंह

आम नागरिकों को बाजार से 70 से 80 फीसदी कम एमआरपी पर कराई जाएगी दवाइयां मुहैया।
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | नागरिक अस्पताल मांडीखेड़ा में प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधी केंद्र का शुभारंभ जिला नूंह के सिविल सर्जन डा. सर्वजीत द्वारा किया गया। प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधी परियोजना के बारे में जानकारी देते हुए जिला नूंह के सिविल सर्जन डॉ सर्वजीत ने बताया कि इस योजना में सरकार द्वारा उच्च गुणवत्ता वाली जैनरिक दवाईयों के एमआरपी ही बाजार मूल्य से 70 से 80 प्रतिशत तक कम किए गये है। सरकार द्वारा ‘जन औषधि केंद्र’ बनाए गए हैं, जहां जेनरिक दवाईयां उपलब्ध करवाई जा रही है।
जेनरिक दवाईयां ब्रांडेड या फार्मा की दवाईयों के मुकाबले सस्ती होती है, जबकि प्रभावशाली उनके बराबर ही होती है। प्रधानमंत्री जन औषधि परियोजना मूलत: जनता को सस्ती एवम उच्च गुणवत्ता वाली दवाएँ मुहैया करने के लिए शुरू की गयी हैं ताकि जनता समझ सके कि ब्रांडेड मेडिसिन की तुलना में जेनेरिक मेडिसिन कम मूल्य पर उपलब्ध हैं साथ ही इसकी क्वालिटी में किसी तरह की कमी नहीं हैं। यह जेनेरिक दवायें अब नागरिक अस्पताल मांडीखेड़ा में प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधी केंद्र पर मौजूद हैं जिन्हें आसानी से प्राप्त किया जा सकता हैं। इस योजना में आम नागरिकों को बाजार से 70 से 80 फीसदी कम एमआरपी पर दवाइयां मुहैया कराने के उद्देश्य से सरकार द्वारा हर जिला अस्पताल में जन औषधि केंद्र खोल रही है। प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधी परियोजना के अंतर्गत लगभग 2000 से ज्यादा दवाओं और उपकरणों को शमिल किया गया है। आमजन को इस परियोजना से बहुत फ़ायदा होगा।
जिला नूंह के नोडल अधिकारी (जन औषधी परियोजना) डॉ नवीन यादव ने जनता से अपील करते हुए कहा कि आम जनता को बाजार से महंगी दवाइयां खरीदनी पडती है। अब नागरिक अस्पताल मांडीखेड़ा में प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधी केंद्र खुल गया है जिसमे जेनेरिक मेडिसिन उपलब्ध है जिसका एमआरपी सरकार द्वारा बाजार की दवाओं के मूल्य से 70 से 80 फीसदी कम रखा गया है। उसी सरकार द्वारा निर्धारित कम एमआरपी पर ही दवाओं को बेचा जायेगा। उन्होंने जनता से आह्वान किया कि आमजन को इस परियोजना का लाभ अवश्य उठाना चाहिए।
इस मौके पर उप-सिविल सर्जन डॉ विशाल सिंगला, डॉ केएम शर्मा, डेंटल सर्जन डॉ सुशील डोकवाल, प्रवर चिकित्सा अधिकारी डॉ नसीम अहमद, आरएमओ डॉ प्रवीन राज तंवर, डॉ चाँद सिंह, डा. गजेंद्र, डा. रिची सूद, डा.सौरभ, फार्मेसी अधिकारी आस मोहम्मद सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी एवं आमजन उपस्थित थे।