प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 9 दिसंबर को पानीपत आएंगे, बीमा सखी योजना का करेंगे शुभारंभ: पूर्व वित्त मंत्री जेपी दलाल

0

लोहारू हलके से हजारों की संख्या में कार्यकर्ता कार्यक्रम में करेंगे शिरकत: जेपी दलाल
लोकतंत्र में हार जीत चुनाव का हिस्सा, लोहारू के विकास के लिए रहेंगे प्रयासरत: पूर्व वित्त मंत्री जेपी दलाल
City24news/सोनिका सूरा
सिवानी । प्रदेश के पूर्व कृषि एवं वित्त मंत्री तथा भाजपा के वरिष्ठ नेता जेपी दलाल का कहा कि आगामी 9 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पानीपत आएंगे। पीएम पानीपत में बीमा सखी योजना का शुरूआत करेंगे और विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश के लिए पीएम का दौरा सौभाग्य की बात है। प्रधानमंत्री प्रदेश को  अनेक सौगात देंगे।इस कार्यक्रम में 50 हजार से अधिक महिलाएं शामिल होंगी। प्रधानमंत्री की इस जनसभा में लाखों कार्यकर्ता भाग लेंगे और यह जनसभा पूरे देश में ऐतिहासिक होगी। लोहारू हल्के से भी हजारों की संख्या में कार्यकर्ता पानीपत जाएंगे। 

पूर्व कृषि एवं वित्त मंत्री जेपी दलाल वीरवार को सिवानी, बहल तथा लोहारू क्षेत्र के कई गांवों में कार्यकर्ताओं से रूबरू हो रहे थे। जेपी दलाल ने आज गुरेरा, धुलकोट, सिवानी,बहल,तलवानी, सिरसी, सोहासडा, लोहारू तथा ढिगावा गांवों का दौरा कर कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और भाजपा की जन कल्याणकारी नीतियों से अवगत करवाया।उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में जीत हार चुनाव का हिस्सा हैं वे लोहारू के लोगों के बीच रहेंगे। बिजली, पानी और विकास की लोहारू में कोई कमी नहीं रहने दी जाएंगी इसके लिए वे प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से बार-बार मिलते रहते हैं और हलके के विकास के कार्य अवगत करवाते रहते हैं। इस अवसर पर उनके साथ अनेक पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता तथा गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *