प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेलवे स्टेशन का डिजिटल उद्घाटन किया
City24news@ऋषि भारद्वाज
होडल | आगरा मंडल के आईसीएस प्रवीण यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि अमृत योजना के तहत आगरा मंडल के 15 स्टेशन पुनर विकास के लिए चुने गई जिनमें होडल का रेलवे स्टेशन भी शामिल है होडल रेलवे स्टेशन आगरा दिल्ली लाइन पर है यह भारत के हरियाणा राज्य के जिले में स्थित है इस स्टेशन के पुनर विकास की अनुमानित लागत साढे आठ करोड़ है जिसमें नई बिल्डिंग का निर्माण सर्कुलेटिंग एरिया का विकास प्लेटफार्म शेड एवं प्लेटफार्म सरफेसिंग का कार्य किया जाएगा इसके अलावा यात्रियों के लिए नई अतिरिक्त स्टील बैंचो को लगाने जैसे अन्य कई कार्य भी प्रस्तावित किए गए हैं जो कि यात्रियों के लिए लाभदायक होंगे स्टेशन का पुनर विकास दिव्यांगजनों के लिए भी सुविधाजनक होगा।
जजपा पार्टी के जिला अध्यक्ष देवेंदर सौरोत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय रेलवे की महत्वाकांक्षी अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 45 करोड़ रुपए की लागत से विकास कार्यों की शुरुआत की गई है। इनमें स्टेशन निर्माण,फुट ओवर ब्रिज,प्लेटफार्म,शेल्टर व यात्रियों की सुविधा बढ़ाने के लिए इलेक्ट्रिक एस.एंड.टी सहित अन्य कार्य करवाऐं जा रहे है। योजना के अनुसार जिले में विभिन्न रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण होगा। मथुरा रेल खंड पर 560 औरंगाबाद से दिघोट सडक़ पर ओवर ब्रिज का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तौर पर देश को एक मजबूत नेतृत्व मिला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन में देश आत्मनिर्भर बनने की दिशा की ओर अग्रसर है।