प्रधानमंत्री ने लॉन्च किया पीएम-सूरज राष्ट्रीय पोर्टल

0

City24news@हेमलता

पलवल | पीएम नरेंद्र मोदी ने ऑनलाइन माध्यम से बुधवार को 4 बजे पीएम-सूरज राष्ट्रीय पोर्टल लॉन्च किया। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को जिला सचिवालय के सभागार में ऑनलाइन माध्यम से दिखाया गया। जिला सचिवायल में आयोजित कार्यक्रम में जिला अतिरिक्त उपायुक्त डा. ब्रह्मजीत सिंह रांगी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त डा. ब्रह्मजीत सिंह रागी ने सफाई कर्मचारियों को आयुष्मान कार्ड वितरित किए। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर के विभिन्न राज्यों के लाभार्थियों से सीधा संवाद किया। 

जिला सचिवालय के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में एडीसी डा. ब्रह्मजीत सिंह रांगी ने कहा कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीन राष्ट्रीय निगमों के नए ऋण धारकों, नमस्ते योजना एवं लक्ष्य समूहों-अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के विभिन्न लाभार्थियों से संवाद किया है। इसमें देशभर के 510 जिलों के लाभार्थियों को शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि नमस्ते योजना का उद्देश्य स्वच्छता कर्मियों को सुरक्षा प्रदान करना है, जिसमें शहरी क्षेत्र में सीवर और सेप्टिक टैंक की सफाई के लिए शत प्रतिशत मशीनीकृत संसाधनों का प्रयोग शामिल है। इसके साथ-साथ सफाई कर्मचारियों को व्यावसायिक सुरक्षा प्रशिक्षण दिलाकर उनको स्वरोजगार में सक्षम बनाना है। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना, नमस्ते योजना, आयुष्मान योजना, पीएम दक्ष, हरियाणा अनुसूचित जाति एवं वित्त विकास निगम तथा हरियाणा पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग कल्याण निगम सहित अन्य विभागों के लाभार्थी शामिल हुए।

कार्यक्रम में नगराधीश अप्रितम सिंह, जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के कार्यकारी अभियंता जितेंद्र, जिला कल्याण अधिकारी कुंवरपाल राणा, हरियाणा अनुसूचित जाति एवं वित्त विकास निगम के क्षेत्रीय अधिकारी विनोद कुमार, प्रमोद कुमार, कुलदीप, मनोज, हरियाणा पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग कल्याण निगम के क्षेत्रीय अधिकारी बलराम शर्मा, दीपक कुमार सहित ऋण लाभार्थी मौजूद रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *