प्रधानमंत्री ने किया परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का सूत्रपात
City24news/जितेन्द्र सिंह
फरीदाबाद। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का सूत्रपात किया जो कि अब एक जन आंदोलन बन गया है, बच्चों शिक्षकों एवं अभिभावकों को अभिप्रेरित करने का व परीक्षा का उत्सव मनाने का।
इसी कड़ी में शिक्षा मंत्रालय द्वारा केंद्रीय विद्यालय संगठन को 3 वर्षों से नेताजी की जयंती को पराक्रम दिवस के रूप में मनाने का कार्य भार सोंपा है। इस विशेष अवसर पर पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 3 फरीदाबाद में 23 जनवरी 2025 को जिला स्तर पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ श्रीमती भारती कुक्कल प्राचार्या जी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया तथा प्राचार्या जी द्वारा सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया गया एवं अपने आशीर्वचनों से उनके परीक्षा के भय को दूर करने का मार्ग प्रशस्त किया। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा ‘भारत हैं हम’ पर आधारित श्रृंखला का शुभारंभ किया गया है।