कनीना खंड के प्राथमिक शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर किया एनपीएस का विरोध
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | हरियाणा में ओपीएस, ओल्ड पेंशन स्कीम को बहाल करने तथा एनपीएस के विरोध में हरियाणा प्राईमरी टीचर एसोसिएशन ने बाजू पर काली पट्टी बांधकर विरोध जताया है। कनीना विकास खंड के प्राईमरी विंग के शिक्षकों ने हरियाणा सरकार से ओपीएस बहाल करने की मांग करते हुए आदोंलन की चेतावनी भी दी है। जीपीएस भोजावास में एकत्रित शिक्षकों को सम्बोंधित करते हुए प्राईमरी टीचर एसोसिएशन के क्नीना ब्लाॅक प्रधान रामकिशन गोमला ने कहा कि एनपीएस, न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारियों के हित में नहीं है। इसके दुष्प्रभावों को लेकर प्रदेशभर के कर्मचारी पिछले समय से विरोध कर रहे हैं। शनिवार को खंड के सभी प्राथमिक शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर ओपीएस का विरोध जताया है।