किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक नरेश यादव का निधन

0

Oplus_0

अटेली हलके से 2005 में निर्दलीय जीते थे विस चुनाव
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | 2005 में अटेली विधान सभा चुनाव क्षेत्र से निर्दलीय विधायक रहे नरेश यादव का मंगलवार को निधन हो गया। अस्वस्थ होने के चलते उन्हें बीती 31 अक्टूबर को गुरूग्राम के निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया था। उनके शरीर में इंफेक्सन बढ गया था जिसे निययंत्रित करने के लिए चिकित्सक प्रयास कर रहे थे लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। उपचार के दौरान जिंदगी व मौत से लडाई लडते हुए उन्होंने अंततः मौत से हार मान ली। उनका अंतिम संस्कार कनीना-अटेली मार्ग स्थित गांव राताकलां में किया गया। पूर्व विधायक नरेश यादव का जन्म 1 फरवरी 1963 को हुआ था। युवा किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष पद पर रहते हुए उन्होंने किसान तथा मजदूरों के हितों को उपर उठाने के लिए संघर्ष किया। गुड्डू चैधरी,रतन लाल शर्मा व टभ्लू सरंपच ने कहा कि नरेश यादव के आक्सिमिक निधन से पूरे हलके में शोक की लहर दौड गई है। उनके निधन के बाद मानो किसानों व शोषितों की आवाज उठाने वाले युग का अंत हो गया है। उनके निधन पर पूर्व विधायक सीताराम यादव, समाज सेवी डा एलसी जोशी, पूर्व नपा चेयरमैन सतीश जेलदार, कंवरसैन वशिष्ठ ने शोक जताया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *