दसवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन को लेकर जिला में तैयारियां शुरू
City24news/ज्योति खंडेलवाल
पलवल :-योग दिवस के सफल आयोजन के लिए अतिरिक्त् जिला उपायुक्त डा. ब्रह्मïजीत ङ्क्षसह रांगी ने अधिकारियों के साथ बैठक कर सौंपी जिम्मेदारी दसवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। जिला उपायुक्त नेहा सिंह के मार्गदर्शन में अतिरिक्त उपायुक्त डा. ब्रह्मïजीत सिंह रांगी ने शुक्रवार को मुख्य आयोजनकर्ता आयुष विभाग और अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ लघु सचिवालय के सभागार में बैठक कर जिला में होने वाले योग कार्यक्रमों को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि 21 जून को जिला स्तरीय योग दिवस कार्यक्रम पलवल शहर में स्थित सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। इसके साथ-साथ जिला के सभी खंड मुख्यालयों पर भी योग दिवस को लेकर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
10 से 12 जून और 13 से 15 जून तक चलाया जाएगा दिवसीय प्रशिक्षण शिविर
जिला तथा ब्लॉक स्तर के प्रशासनिक अधिकारी सहित विभिन्न विनागों के अधिकारी/कर्मचारी, सरपंच, पंच या अन्य निर्वाचित सदस्य, पुलिस विमाग के अधिकारी/कर्मचारी, एनसीसी कैडेट, स्काउट कैडेट के साथ इच्छुक जन साधारण को 10 से 12 जून तक योग प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण जिले के आयुष विभाग के योग विशेषज्ञों व आयुष योग सहायकों, योग समितियों के योग शिक्षकों तथा खेल विभाग के योग प्रशिक्षकों द्वारा दिया जाएगा। इसके अलावा 13 जून से 15 जून, 2024 तक जिला स्तर पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण में विधायक, प्रशासनिक अधिकारी, अन्य सभी विभागों के अधिकारी/कर्मचारी, निर्वाचित सदस्य पुलिस दिमाग के अधिकारी/कर्मचारी, एनसीसी कैडेट, नेहरू युवा केंद्र के स्टाफ एवं इच्छुक आमजन को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
19 जनू को होगी पायलेट रिहर्सल
19 जून को प्रात: 7.00 बजे से 8.00 बजे तक जिला के मुख्य कार्यक्रम के लिए पायलेट रिहर्सल का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा जिला स्तर पर जिला प्रशासन द्वारा योग मैराथन का आयोजन किया जाएगा, जिसमें स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय, जन साधारण, योग संस्थान पुलिस कर्मी, एनसीसी कैडेट आदि हिस्सा लेंगे।
21 जून को किया जाएगा मुख्य कार्यक्रम
21 जून को प्रात: 7.00 बजे से 8.00 बजे तक अंतरराष्टï्रीय योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन जिला स्तर पर पलवल शहर के सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम में किया जाएगा। इसके अलावा खंड स्तर पर भी कार्यक्रम के आयोजन किए जाएंगे।
यह दिए निर्देश
बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त डा. ब्रह्मïजीत सिंह रांगी ने उपरोक्त कार्यक्रमों में कानून व्यवस्था एवं पार्किंग के समूचित प्रबंध, एम्बुलेंस व आपात सेवा, समारोह स्थल पर निर्बाध बिजली सप्लाई, स्कूली बच्चों के लिए यातायात एवं परिवहन व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, समारोह स्थल पर साफ-सफाई, अस्थाई शौचालयों की व्यवस्था तथा प्रतिभागी बच्चों को रिफरेशमेंट मुहैया करवाने के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक में एसडीएम पलवल नरेंद्र कुमार, डीएसपी नरेश कुमार, जिला आयुष विभाग के अधिकारी डॉ. संजीव, जिला शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार बघेल, डीडीपीओ संजय टांक सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।