महर्षि वाल्मीकी जयंती समारोह संबंधी तैयारियां समयबद्ध सुनिश्चित हो – उपायुक्त अखिल पिलानी

– उपायुक्त ने समारोह के आयोजन के संबंध में जिला प्रशासन के अधिकारियों को सौंपी जिम्मेवारी
– अतिरिक्त उपायुक्त प्रदीप सिंह मलिक सभी तैयारियों के लिए ओवरऑल इंचार्ज होंगे
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की उपस्थिति में आगामी 14 अक्टूबर को होने वाले महर्षि वाल्मीकी जयंती समारोह के संबंध में जरूरी तैयारियां व प्रबंध सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उपायुक्त अखिल पिलानी की अध्यक्षता में जिला प्रशासन के अधिकारियों की बैठक हुई, जिसमें उपायुक्त ने सभी संबंधित विभागों को विस्तृत दिशा-निर्देश दिए।
उपायुक्त ने मीटिंग रूम में आयोजित बैठक में कहा कि जिला नूंह के लिए बहुत की खुशी का अवसर है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में महर्षि वाल्मीकी जयंती समारोह आयोजित हो रहा है। उन्होंने कहा कि अतिरिक्त उपायुक्त प्रदीप सिंह मलिक कार्यक्रम संबंधी सभी तैयारियों के लिए ओवरऑल इंचार्ज होंगे। सभी अधिकारी अपने-अपने कार्यक्षेत्र में पूरी तत्परता व जिम्मेदारी से कार्य करें, ताकि मुख्यमंत्री का दौरा गरिमापूर्ण और सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न हो सके। सभी कार्य आपसी तालमेल के साथ पूरे किए जाएं। उन्होंने कहा कि समारोह में वीवीआईपी सुरक्षा, ट्रैफिक नियंत्रण, बैरिकेडिंग और पार्किंग आदि की समुचित व्यवस्था पुलिस विभाग द्वारा सुनिश्चित की जाएगी। इसी प्रकार मुख्य चिकित्सा अधिकारी एंबुलेंस, चिकित्सीय सहायता, रक्त की उपलब्धता तथा खाद्य नमूनों की जांच करना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही, शहीद हसन खान मेवाती मेडिकल कॉलेज नल्हड़ व सिविल अस्पताल नूंह को डिज़ाइनेटेड सेफ हॉस्पिटल बनाया जाए।
उन्होंने कहा कि नगर परिषद नूंह द्वारा सभी मार्गों की सफाई, पेड़ों की छंटाई, सड़कों की मरम्मत, संकेतक बोर्ड, डिवाइडर पेंटिंग व नालियों की सफाई का कार्य करेंगे। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल पर मंच, बैरिकेडिंग, साउंड सिस्टम, एलईडी स्क्रीन, बिजली व जनरेटर आदि की व्यवस्था सही ढंग से की जाए। लोक निर्माण विभाग हेलीपैड संबंधी कार्य करेंगे तथा अग्निशमन विभाग फायरब्रिगेड की गाड़ियों व कर्मियों को तत्पर रखेंगे। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार, डीएमसी दलबीर सिंह फोगाट, डिप्टी सीईओ एमडीए अशोक कुमार, आरटीए मुनीष सहगल सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।