हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी चुनाव संबंधी तैयारी पूरी- उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा

0

कमेटी के चुनाव के लिए पोलिंग पार्टियों की रिहर्सल आयोजित, 19 जनवरी को होगा चुनाव 
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह ।  उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने बताया कि हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के आगामी 19 जनवरी को होने वाले चुनाव के लिए जिला नूंह को वार्ड नंबर-40 में शामिल किया गया है। इसके लिए सरदार गुरमुख मेमोरियल स्कूल में बूथ नंबर-एक बनाया गया है। हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के चुनाव निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक संपन्न करवाने के लिए सभी जरूरी तैयारियों व सुरक्षा प्रबंध सुनिश्चित किए जा रहे हैं।  

 उन्होंने बताया कि जिला में कुल 72 मतदाता हैं, जोकि हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के चुनाव में अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में सभी मतदाताओं को अपने मताधिकार का उपयोग करना चाहिए। उन्होंने हरियाणा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी चुनाव में सभी संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिया है कि वे अपनी जिम्मेदारियों को पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ निभाएं। कमेटी के चुनाव निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से करवाने के लिए सोमवार को तीन पोलिंग पार्टियों की रिहर्सल करवाई गई। चुनाव के दिन 19 जनवरी को इनमें से एक पोलिंग पार्टी को ही पोलिंग स्टेशन पर भेजा जाएगा। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में पोलिंग पार्टियों को उनके कार्यों एवं जिम्मेदारियों के बारे जानकारी दी गई। लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित रिहर्सल में नायब तहसीलदार चुनाव राजेंद्र हुड्ïडा ने पोलिंग पार्टियों को सभी चुनाव प्रक्रिया संबंधी महत्वपूर्ण बिंदुओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस रिहर्सल का उद्देश्य चुनाव प्रक्रिया को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए पोलिंग स्टाफ को प्रशिक्षित और जागरूक करना था। रिहर्सल में चुनाव प्रक्रिया के हर चरण की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई और पोलिंग पार्टियों को उनकी जिम्मेदारियों के बारे में अवगत कराया गया। उन्होंने बताया कि हरियाणा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का चुनाव ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) के माध्यम से होगा, इसलिए पोलिंग पार्टी के सदस्यों को ईवीएम के संचालन, मतदाता सत्यापन प्रक्रिया और चुनाव के दिन के प्रोटोकॉल के बारे में विस्तृत प्रशिक्षण होना जरूरी है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *