राष्ट्रीय पर्व को गरिमा के साथ मनाने की तैयारियाँ शुरू – एडीसी प्रदीप सिंह मलिक

0

– पुलिस लाइन नूंह में 15 अगस्त का भव्य आयोजन – सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे आकर्षण का केंद्र
– स्वतंत्रता दिवस समारोह को सफल बनाने के लिए अधिकारियों को निर्देश
– हर तिरंगे में दिखे देशभक्ति की चमक – नूंह में तैयारियां जोरों पर।
– मार्च पास्ट, सांस्कृतिक कार्यक्रम और पुरस्कार वितरण
 – स्वतंत्रता दिवस को लेकर बैठक आयोजित
– राष्ट्रीय ध्वज फहराने को लेकर प्रशासन सतर्क – तैयारियां अंतिम चरण में
– बच्चों की प्रस्तुति होगी मुख्य आकर्षण, 13 को फाइनल रिहर्सल
– पुलिस लाइन में ध्वजारोहण, मार्च पास्ट और देशभक्ति से ओत-प्रोत कार्यक्रम होंगे मुख्य आकर्षण
– धूमधाम से मनेगा 15 अगस्त का पर्व, प्रशासन ने कस ली कमर
– स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा, स्वच्छता और सजावट पर विशेष जोर – एडीसी ने दिए दिशा-निर्देश 
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | अतिरिक्त उपायुक्त प्रदीप सिंह मलिक ने कहा कि राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस समारोह इस बार 15 अगस्त को पुलिस लाइन में धूमधाम से मनाया जाएगा, जिसमें मुख्यातिथि द्वारा राष्ट्रीय धुन पर राष्ट्रीय ध्वजारोहण किया जाएगा व परेड का निरीक्षण कर भव्य मार्च पास्ट की सलामी ली जाएगी। मुख्यातिथि द्वारा जिलावासियों के नाम संबोधन के साथ ही स्कूल-कालेज के बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम व पारितोषिक वितरण कार्यक्रम होगा। 

अतिरिक्त उपायुक्त सोमवार को लघु सचिवालय के सभागार में स्वतंत्रता दिवस समारोह के सफल आयोजन के मद्देनजर जिला प्रशासन के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि समारोह में मुख्य आकर्षण का केंद्र पीटी, डंबल-लेजियम शो व देश भक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। इन कार्यक्रमों की अच्छी तैयारी जिला शिक्षा अधिकारी नूंह अपनी देखरेख में करवाएंगे। कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चों की ड्रेस साफ व एक जैसी होनी चाहिए। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने विद्यार्थियों की तैयारी शुरू कर दें। इस समारोह की फाइनल रिहर्सल 13 अगस्त को नई पुलिस लाइन, नूंह में होगी। 

उन्होंने बताया कि मार्च पास्ट संबंधी सभी तैयारी व जरूरी प्रबंध पुलिस विभाग द्वारा किए जाएंगे। मार्च पास्ट में पुलिस प्लाटून, होम गार्ड, एनसीसी, एनएसएस, स्काउट एंड गाइड्स स्कूली बच्चों की टुकडिय़ां शामिल होंगी। इन सभी की तैयारी अच्छी प्रकार से करवाई जाए। 

उन्होंने बताया कि कार्यकारी अभियंता, लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सड़कें) व सचिव, मार्किट कमेटी नूंह कार्यक्रम स्थल पर बैरिकेटिंग, स्टेज की मरम्मत, सफेदी, रंग-रोगन आदि कार्य करवाएंगे। बैरिकेटिंग का कार्य को उप पुलिस अधीक्षक, मुख्यालय, नूहं अपनी देख-रेख में कराएंगे। कार्यकारी अधिकारी, नगर परिषद, नूंह समारोह स्थल, रास्ते व शहीदी पार्क की सफाई का कार्य तथा सुन्दर व आकर्षक दिखाई देने वाले झंडे लगवाएंगे। उन्होंने बताया कि समारोह स्थल पर बिजली व पानी की व्यवस्था के लिए कार्यकारी अभियंता, बिजली निगम व जन स्वास्थ्य विभाग करेंगे। सिविल सर्जन नूंह, डॉक्टर सहित एम्बुलेंस की व्यवस्था करेंगे। मुख्य स्टेज के साथ-साथ रंगोली आदि का प्रबन्ध जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास व जिला शिक्षा अधिकारी, नूंह द्वारा किया जायेगा। उन्होंने बताया कि पुलिस विभाग द्वारा सभी प्रमुख स्थानों व समारोह स्थल के आसपास सुरक्षा के पुख्ता प्रबन्ध किए जाएं। उन्होंने कहा कि सभी विभागों के अधिकारी आपसी समन्वय से सभी तैयारी व प्रबंध समयबद्ध सुनिश्चित करें, ताकि राष्ट्रीय पर्व को पूरी गरिमा व उत्साह के साथ मनाया जा सके। इस अवसर पर पर नगराधीश एसडीएम पुनहाना कंवर आदित्य विक्रम, हिमांशु चौहान,‌

जिला राजस्व अधिकारी रणविजय सुल्तानिया,‌उप जिला शिक्षा अधिकारी सगीर अहमद, डीएसओ मनोज कुमार, डीएचओ पुष्पेंद्र सिंह, डीडीपीओ मनीष मलिक सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *