महाशिवरात्री पर्व पर बागोत में आयोजित होने वाले मेले की तैयारियां शुरू

0

हरिद्वार से कांवड उठाकर जत्था हुआ रवाना
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना
। आगामी 26 जनवरी को महाशिवरात्रि पर्व के उपलक्ष्य में कनीना-दादरी मार्ग स्थित गांव बागोत में आयोजित होने वाले मेले की तैयारियां शुरू हो गई हैं। मेले के लिए दुकानों के लिए जगह अलाट की जाने लगी हैं वहीं सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे तथा रेलिंग लगाने का कार्य किया जा रहा है। इस मेले में दूर-दराज से हजारोें शिवभक्त हिस्सा लेते हैं। जिनकी सुरक्षा के लिए मेला कमेटी व पुलिस प्रशासन की ओर से बंदोबस्त किए जाते हैं। मेले को लेकर शिवभक्तों को जत्था हर की पौडी हरिद्वार से कांवड लेकर रवाना हो चुका है जिसे मठाधीश रोशनपुरी ने हर-हर महादेव के जयकारो के साथ झंडी दिखाई है। बागेश्वर धाम मंदिर समिति सदस्य महीपाल नम्बरदार ने बताया महाशिवरात्री पर्व पर प्रतिवर्ष की भांति जत्था कांवड ला रहा है। इस पैदल जत्थे में कांवड यात्रा संघ गंगानगर राजस्थान, महादेव कांवड पैदल यात्रा संघ बागेश्वर धाम के श्रधालुओं सहित अन्य शिवभक्त शामिल हैं। इस मौके पर मोनी बाबा प्रदीप पूरी, नरेश लीला गंगानगर, होशियार भोला, संयम गोयल, सरपंच राजेंद्र बागोत, विनोद कुमार, रामोतार मकडानी, राजकुमार,रमेश दादरी, अजय सिंह,सुर्याकांत भिवानी,दिनेश बंसल नारनौल, हनुमान माजरा, महेन्द्र झाडली, भीम सिंह उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *