जिले में रामलला प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तैयारी

0

आज जिले में  शराब के ठेके रहेंगे बंद; कानून व्यवस्था को लेकर ड्यूटी मजिस्ट्रेट तैनात

city24news@ऋषि भारद्वाज
पलवल | कानून व्यवस्था बना रखने के लिए प्रशासन ने कई कदम उठाए हैं। आज  जिले में ड्राई-डे रहेगा और शराब के ठेके नहीं खुलेंगे। डीसी नेहा सिंह ने सभी स्थानों पर कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए विभिन्न अधिकारियों को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है। इस दौरान ड्यूटी मजिस्ट्रेट के साथ संबंधित पुलिस थाना इंचार्ज की भी ड्यूटी लगाई गई है। डीसी नेहा सिंह ने बताया कि हथीन पुलिस थाना क्षेत्र के लिए बीडीपीओ हथीन रोहित गर्ग को, बहीन थाना क्षेत्र के लिए नायब तहसीलदार श्रवण कुमार को, उटावड़ थाना क्षेत्र के लिए पब्लिक हैल्थ के कार्यकारी अभियंता दीपेंद्र को, शहर थाना पलवल के लिए तहसीलदार प्रेम प्रकाश को, सदर थाना क्षेत्र के लिए बीडीपीओ नरेश कुमार को, कैंप थाना क्षेत्र के लिए लोक निर्माण विभाग के एसडीओ अशोक कुमार को जिम्मेदारी दी गई है। इसी प्रकार गदपुरी थाना क्षेत्र के लिए पंचायती राज के कार्यकारी अभियंता गजेंद्र सिंह को, चांदहट थाना क्षेत्र के लिए आबकारी एवं कराधान विभाग के एईटीओ गौरव रंजन को, होडल थाना क्षेत्र के लिए तहसीलदार संजीव नागर को, मुंडकटी थाना क्षेत्र के लिए सिंचाई विभाग के एसडीओ लखन सिंह, हसनपुर थाना क्षेत्र के लिए बीडीपीओ प्रदीप कुमार को व ट्रैफिक थाना क्षेत्र के लिए जीएम रोजवेज नवनीत सिंह को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। इसके अलावा पलवल, होडल व हथीन के एसडीएम अपने-अपने संबंधित क्षेत्र के ऑवरऑल इंचार्ज रहेंगे।

आज  को शराब की दुकानें रहेंगी बंद

डीसी नेहा सिंह ने अयोध्या में भगवान श्रीराम के जन्मस्थान पर राम मंदिर में आयोजित होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मद्देनजर जिले में आयोजित होने वाले समारोह के दौरान अशांति की रोकथाम तथा सार्वजनिक शांति बनाए रखने के लिए तत्काल प्रभाव से आदेश पारित किए हैं कि आज  जिले में शराब की दुकानों को बंद रखा जाएगा। आज अगर किसी ने  शराब की दुकान खोली तो दुकान खोलने पर सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *