कनीना के सभी वार्डों की मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन हुआ
मतदाता 23 दिसंबर तक दर्ज करा सकते हैं दावे-आपत्तिःएसडीएम
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना । नगरपालिका चुनाव के दृष्टिगत कनीना की फोटोयुक्त मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन 17 दिसंबर को करने के बाद दावे-आपत्ति मागें गए हैं। मतदाता 23 दिसंबर तक अपने दावे-आपति दर्ज करा सकते हैं। शुक्रवार तक 47 दावे-आपत्ति दर्ज कराए जा चुके थे जिनका एसडीएम द्वारा निपटान किया जायगा। एसडीएम अमित कुमार ने बताया कि हरियाणा नगर पालिका निर्वाचन नियमावली 1978 के नियम 4 (3) के अनुसार जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित किए गए विभिन्न स्थानों पर मतदाता दावें व आपत्ति कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस मतदाता सूची के संबंध में अगर कोई नागरिक अपने दावे पर आपत्तियां दर्ज करना चाहता है तो वह रिवाइजिंग अथॉरिटी के समक्ष 23 दिसंबर तक प्रस्तुत कर सकता है। इसके बाद 27 दिसंबर तक रिवाइजिंग अथॉरिटी इन दावे व आपत्तियों का निपटान करेंगे। 31 दिसंबर तक नागरिक रिवाइजिंग अथॉरिटी के फैसले से संतुष्ट नहीं होते है तो वे उपायुक्त के समक्ष अपील कर सकते हैं। 3 जनवरी को उपायुक्त कार्यालय में इन सभी अपीलों का निपटान किया जाएगा। 6 जनवरी 2025 को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया जाएगा। कनीना में 1 से 14 वार्ड तक किसी नागरिक को इस मतदाता सूची पर कोई दावा या आपत्ति प्रस्तुत करना है तो वह नगर पालिका कार्यालय कनीना में दावे व आपत्ति दे सकता है।
फोटो कैप्शन-केएनए 20 2