बल्लभगढ़ समाज व दीपक यादव द्वारा किया प्रसाद वितरण

0

City24news/सुमित गोयल
बल्लभगढ़ | बल्लभगढ़ समाज युवा संगठन के द्वारा पिछले 15 महीने से प्रत्येक रविवार को बल्लबगढ़ समाज रसोई के नाम से अनाज मंडी बल्लबगढ़ में सुबह 9:00 बजे से मात्र ₹5 में भरपेट छोले चावल वितरित किए जाते हैं,संगठन के कार्यकर्ता पीयूष गोयल जी ने बताया की हम लोगों से इस भोजन प्रसाद के पांच रुपए भी इसलिए लेते हैं जिससे कि उन्हें भी शर्मिंदगी महसूस ना हो कि हम किसी से मांग कर खा रहे हैं वह वितरित करने वाले को भी घमंड ना हो कि हम किसी को फ्री में खिला रहे हैं इसलिए इस प्रसाद का शुल्क मात्र ₹5 रखा गया है कई बार किसी के जन्मदिन या सालगिरह पर मिठाई सेवा देने पर लोगों को अलग से मिठाई भी वितरित की जाती है और हर रविवार लोगों को बदल बदल कर चावल के साथ सब्जियां वितरित की जाती है बल्लभगढ़ समाज रसोई को चलाने वाले संजीव वर्मा ,दीपांशु स्याल,चेतन मित्तल ,गौरव मित्तल ,यशु जैन ,संजीव शर्मा व अन्य सभी कार्यकर्ता नौकरी करने वाले हैं और वे यह प्रसाद स्वयं सुबह अपने हाथों से तैयार करके वितरित करते हैं,इस रविवार को वार्ड नंबर 42 से जीते पार्षद दीपक यादव ने भी छोले चावल के साथ बर्फी वितरित करने में अपने सहयोग प्रदान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *