प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय बल्लभगढ़ द्वारा विश्व शान्ति हेतु सामूहिक राजयोग कार्यक्रम आयोजित किया
City24news/सुमित गोयल
बल्लभगढ़ | स्थानीय सेवाकेंद्र प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय बल्लभगढ़ द्वारा विश्व शान्ति हेतु सामूहिक राजयोग कार्यक्रम पी.पी. स्टील कारपोरेशन सेक्टर 4 ,बल्लभगढ मे आयोजित किया गया , जिसमें लगभग 1000 ब्रह्मा कुमार, ब्रह्मा कुमारी बहनों ने हिस्सा लिया ,
विश्व मे अराजकता और अशांति के लिए एक घंटा राजयोग ध्यान किया गया ताकि विश्व मे शान्ति और सदभावना हो!
फरीदाबाद केंद्र संचालिका उषा बहन जी ने ईश्वरीय सत्संग कराया, कार्यक्रम संचालन बल्लभगढ़ सेवा केंद्र प्रभारी सुशीला बहन ने बुका देकर उषा बहन जी का स्वागत किया और सभी को इस कार्यक्रम मे पधारने पर स्वागत वक्तवय दिया ।कार्यक्रम मे सोनीपत विश्व कल्याण सरोवर से बी के सतीश भाई ने कहा की ईश्वर का ज्ञान और उसकी याद ही विश्व मे शान्ति लाएगी !कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बसंत विरमानी पूर्व महापौर फरीदाबाद रोटरी क्लब प्रधान प्रेम प्रकाश पसरीजा, अग्रवाल कॉलेज बल्लभगढ़ के पूर्व प्रधानाचार्य डॉक्टर के. के गुप्ता उपस्थित थे !
तावडू से निर्मल दीदी , सुभद्रा बहन और निर्मल बहन विशेष रूप से उपस्थित रहे ! डॉक्टर गुप्ता ने कहा की संघठित रूप से ये विशव विद्यालय और इसके अनुयायी विश्व शान्ति हेतु कार्य कर रहे हैं !
पसरिजा जी ने कहा की ऐंसे आयोजन समय प्रति समय होने चहिये इससे मन को शान्ति मिलती है ! बतौर मुख्य अतिथि बसंत विरमानी ने कहा की आज विश्व शान्ति के लिए कार्यक्रम रखना औरो के लिए प्रेरणा बनना है !
ममता बहन ने सभी का अपने शब्दों से आभार प्रकट किया !सरोज ,संगीता , सीमा, मानसी खट्टर , सोनिया, भारती ,अंजू , रीनाबहन ने बहनो एवं अतिथियों को बुका चुन्नी बैज पहनाकर स्वागत किया !
कुमारी योगिता और नेस्ठा ने सुन्दर नृत्य प्रस्तुत किया !
उषा बहन एवं सुशीला बहन ने अतिथियों को ईश्वरीय सौगात और प्रशाद दिया !
कार्यक्रम का उदेश्य के बारे मे ज्योति भाई ने बताया की हमें अपना समय परमात्मा के और समाज की सेवा मे लगाना चाहिए , हमें अपने जीवन से औरो को रास्ता दिखाना है !
मंच का संचालन नवीन भाई ने किया
ज्योति भाई के जन्मदिन का केक भी काटा और सभी ने लिए लंगर प्रशाद ग्रहण किया !
राव रघुवीर , प्रेम खट्टर , वेद सपरा सुन्दर लाल गाबा , सुधीर आर्य , कुनाल भाई, विजय भाई , रवि , संतोष मित्तल , हरी किशन, जगदीश डॉक्टर ,देव ऋषि, सुरेश गुप्ता ,मंटू भाई , रतन भाई , देवऋषि , दुर्गपाल , विनोद , पुरषोतम अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे