सरकार की पिछड़ा वर्ग योजनाओं का लाभ उठाएं प्रजापति समाज : ईश्वर सिंह

0

city24news@निकिता माधोगड़िया
रेवाड़ी। हरियाणा माटी कला बोर्ड चेयरमैन ईश्वर सिंह मालवाल का रेवाड़ी पहुंचने पर प्रजापति धर्मशाला कुतुबपुर में प्रजापत समाज द्वारा अभिनंदन किया गया। समाज व चेयरमैन ने महाराजा दक्ष प्रजापति के चित्र पर फूल माला अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता महेंद्र सिंह आचार वाले ने की। विशेष अतिथि सुरेश कुमार करगवाल प्रमुख समाजसेवी व उद्योगपति गुरुग्राम, रोशन लाल प्रधान प्रजापति कुम्हार सभा रेवाड़ी, चौधरी दौलत राम 360 के प्रधान व ओमप्रकाश मैनेजर ने सभी अतिथियों को फूलमालाएं पहनाई व पगड़ी बांधकर स्वागत किया। माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष ईश्वर सिंह मालीवाल ने अपने संबोधन में कहा कि हरियाणा सरकार पिछड़े वर्ग के लिए काफी योजनाएं चला रही है जिनका लाभ पिछड़ी पंक्ति में बैठे हुए हर व्यक्ति को मिलना चाहिए। योजनाओं के बारे में बताते हुए अध्यक्ष ने बताया कि मिट्टी का कार्य करना पुण्य का काम है, इससे मन और शरीर प्रसन्न रहता है। हरियाणा सरकार ने माटी कला बोर्ड का एक ऐप भी लॉन्च किया हुआ है, इसमें समाज के व्यक्ति सरकार द्वारा चलाई गई योजना का पंजीकृत करवाकर लाभ उठा सकते हैं। उन्होंने शिक्षा पर भी विशेष बल दिया। कारीगर होने के साथ-साथ शिक्षा का बढ़ावा दिया जाए, जिससे समाज के बच्चे आगे बढ़ पाए। वीर सिंह प्रधान, रोशन प्रधान व संजय प्रधान ने अपने संबोधन में समाज द्वारा किए हुए कार्यों पर प्रकाश डाला और आगे के नीतियो पर चर्चा की। नागरिक अभिनंदन में अध्यक्ष माटी कला बोर्ड काफी खुश नजर आए। उन्होंने कहा कि मैं सदैव समाज के कार्य करने के लिए तैयार हूं चाहे मुझे इसके लिए हरियाणा सरकार से बात करनी पड़े। खास तौर पर महिलाओं की उपस्थिति को देखते हुए अध्यक्ष काफी खुश नजर आए और उन्होंने बताया कि आज किसी भी समाज की महिलाएं कार्य करने में पीछे नहीं है आए हुए। सभी मेहमानों का संजय प्रधान, रमेश खजांची, रमेश प्रधान, थाना राम, कृष्ण कुमार, हरिकिशन आदि ने धन्यवाद किया। कार्यक्रम के अंत में समाज के सभी लोगों से आग्रह किया समाज हित के लिए कार्य करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed